आम नागरिक आवागमन के लिए चॉमुण्डा काम्पलेक्स के पीछे वाले मार्ग या वनमण्डल मार्ग का उपयोग करें
देवास । पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए आज 10 नवम्बर को सिविल लाईन चौराहे से आम यातायात प्रतिबंधित रहेगा। केवल मतगणना में लगे पासधारी शासकीय अधिकारी/कर्मचारी तथा पोलिंग पार्टी के पासधारी एजेन्ट को ही प्रवेश दिया जायेगा। शासकीय अधिकारी/कर्मचारी तथा पोलिंग पार्टी के एजेन्ट के वाहन की पार्किंग व्यवस्था कलेक्टर कार्यालय परिसर में रहेगी तथा पत्रकारों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था शिक्षा विभाग परिसर में रहेगी। सिविल लाईन के नागरिक आवागमन के लिए चॉमुण्डा काम्पलेक्स के पीछे वाले मार्ग या वनमण्डल मार्ग का उपयोग कर सकते है।