देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

वीडियो: निश्चित हार से बौखलाकर कांग्रेस लगा रही भाजपा और मीडिया पर आरोप – मंत्री इंदर सिंह परमार

0

मंच पर दिख रही है कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई- श्री परमार
देवास। मीडिया और भाजपा को बिकाऊ बताने वाले कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने पलटवार किया है। श्री परमार ने वर्मा के बयान को चुनाव में उनकी निश्चित दिखती हार से बौखलाहट में आकर दिया गया बयान बताया।
मंत्री श्री परमार ने कहा कि मीडिया को बिकाऊ कहकर सज्जन वर्मा जो आरोप लगा रहे हैं, वह उनकी बौखलाहट है। उन्होंने कहा कांग्रेस की आतंरिक लड़ाई मंच पर दिखी है और उसको दबाने के लिए वर्मा भाजपा और मीडिया पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। हकीकत यह है कि बरोठा के मंच पर सार्वजनिक रूप से कांग्रेस की अंतर्कलह जगजाहिर हुई है। वहां पर सज्जन वर्मा का भी अपमान हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी की निश्चित हार से बौखलाकर सज्जन वर्मा भाजपा और मीडिया पर आरोप लगाने का काम कर रहे हैं। मंत्री श्री परमार ने कहा कि हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मन बना चुकी है और यह बात कांग्रेस के नेताओं को भी समझ आ रही है। प्रदेश सहित हाटपिपल्या की जनता भी शिवराजसिंह चौहान को स्थायी मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। यह जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने दी।