
देवास रेलवे स्टेशन से दूर होती लंबी दूरी की ट्रेनें, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
नगर जनहित सुरक्षा समिति ने देवास में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग फिर उठाई
देवास। देवास रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के लगातार कम होते स्टॉपेज ने जिले के यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। वर्तमान में अधिकांश प्रमुख ट्रेनें इंदौर से सीधे उज्जैन की ओर संचालित हो रही हैं, जिससे देवास जिले के हजारों यात्रियों को यात्रा के लिए इंदौर या उज्जैन जाना मजबूरी बन गया है। इस स्थिति को लेकर नगर जनहित सुरक्षा समिति ने कड़ा विरोध जताते हुए देवास में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग दोहराई है।
नगर जनहित सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों अनिलसिंह बैस, विनोदसिंह गौड़ और विजयसिंह तंवर ने बताया कि इससे पहले भी रेलवे प्रशासन को कई बार मांग पत्र सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि देवास एक प्रमुख औद्योगिक जिला है, जहां से भोपाल, कानपुर, लखनऊ, छतरपुर, प्रयागराज, अयोध्या जैसे बड़े शहरों के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं।
समिति के अनुसार अमृत भारत एक्सप्रेस, प्रयागराज–इंदौर एक्सप्रेस, महाकाल एक्सप्रेस और इंदौर–अयोध्याधाम जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का देवास में स्टॉपेज नहीं होना जिले के यात्रियों के साथ अन्याय है। सभी ट्रेनें इंदौर से फतेहाबाद होकर सीधे उज्जैन निकल रही हैं, जिससे देवास रेलवे स्टेशन पूरी तरह उपेक्षित होता जा रहा है।
समिति के सदस्यों सुभाष वर्मा, सुनीलसिंह ठाकुर, अनूप दुबे, सुरेश रायकवार, तकीउद्दीन काजी और उमेश राय ने कहा कि देवास जिले के यात्रियों को समय, अतिरिक्त किराया और मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि यात्रियों की सुविधा और जिले के हित को ध्यान में रखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों का देवास रेलवे स्टेशन पर अनिवार्य स्टॉपेज तय किया जाए।
नगर जनहित सुरक्षा समिति ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही द्वारा इस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो जन आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।
