देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास की 17 बस्तियों में रविवार को होंगे विराट हिन्दू सम्मेलन, हजारों लोगों की सहभागिता अपेक्षित

441

देवास | मध्य प्रदेश
हिन्दू समाज की एकजुटता, सनातन संस्कृति के संरक्षण और राष्ट्र सुरक्षा में समाज की भूमिका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से देवास नगर में विराट स्तर पर हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार, 11 जनवरी को देवास नगर की 17 बस्तियों में अलग-अलग स्थानों पर विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे, जिनमें हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित हो रहे इन सम्मेलनों को लेकर बस्तियों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। आयोजन समितियों द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल, भगवा ध्वज और आमंत्रण पत्रक वितरित किए जा रहे हैं, ताकि प्रत्येक हिन्दू परिवार की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।


इन बस्तियों में होंगे हिन्दू सम्मेलन
रविवार को देवास नगर की इटावा, विजयनगर, मुखर्जीनगर, रामनगर, मोती बंगला, नई आबादी, कैलादेवी, सनसिटी, नागदा, जवाहर नगर, कालानी बाग, बजरंगपुरा, तुलजा भवानी, राजाभाऊ महांकाल, राधागंज, आदर्श नगर और भोसले बस्ती में हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।


धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी भव्य श्रृंखला
हिन्दू सम्मेलनों के अंतर्गत भारत माता पूजन व आरती, गो-पूजन, शास्त्र पूजन, कलश यात्रा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और भजन जैसे धार्मिक आयोजन होंगे। इसके साथ ही गणेश-सरस्वती वंदना पर नृत्य, पंचपरिवर्तन पर आधारित नाटिका सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
हर आयोजन स्थल पर समरसता सहभोज का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे सामाजिक एकता और आपसी समन्वय का संदेश दिया जा सके।


तैयारियों में जुटी आयोजन समितियां
सम्मेलनों की तैयारियों को लेकर बस्तियों में आयोजन समितियों द्वारा अक्षत कलश वितरण, भूमि पूजन, भगवा ध्वज स्थापना, भगवा यात्राएं और प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। इन आयोजनों में स्थानीय स्तर पर संतजन, मातृशक्तियां, समाजसेवी और बुद्धिजीवी वक्ता के रूप में मार्गदर्शन देंगे।


शेष बस्तियों में भी होंगे सम्मेलन
आयोजकों के अनुसार आगामी दिनों में देवास नगर की शेष 15 बस्तियों में भी चरणबद्ध तरीके से हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।