अपराधदेवासपुलिस

वीडियो: दोस्तों ने ही दगा देकर की थी अंकित सिंह की हत्या, नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Dpr ads square

देवास लाइव। शहर के विजयनगर क्षेत्र में पिछले दिनों अंकित सिंह ठाकुर नाम के युवक की उसके किराए के कमरे में ही हत्या हो गई थी। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए उसी के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अंकित सिंह नामक युवक के दोस्त आरोपी मनीष कारपेंटर निवासी गौरव नगर व मुकुल भाटी निवासी बीमा अस्पताल परिसर सहित इनके एक नाबालिग साथी को पकड़ा गया है। पुरानी विवाद को लेकर इनमें दुश्मनी हो गई थी। इनमें से आरोपी मनीष कारपेंटर के खिलाफ सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पहले से अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। तीन धारदार हथियार, चाकू व एक मोटर सायकल काले रंग की हीरो होण्डा पेशन क्रमांक एमपी 41 MS 0242 व खून से सने कपड़े जब्त किए गए।

पुलिस टीम को ₹10 हजार इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने हत्या के मामले का खुलासा करने वाली टीम को ₹10 हजार इनाम देने की घोषणा की है। थाना प्रभारी सिविल लाईन संजय सिंह, उनि कपिल नरवले, उयश नाईक, उनि सरदार मण्डलोई, उनि गणेशलाल जाटिया, उनि दीपेन्द्र सिंह, सउनि प्रकाश राजोरिया, सउनि राकेश बाबु शर्मा, प्रआर लेखराज, प्रआर रवि पटेल, सायबर सेल से प्रआर शिवप्रताप सिंह, सचिन चौहान, आर अरूण चावड़ा, पंकज अजनोदिया, विनय भदौरिया, शुभम कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।

Royal Group
Sneha
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें