देवासधर्म संकृति

धाराजी से बोल बम कावड़ यात्रा पहुंची बरोठा

बरोठा। (धर्मेंद्र शर्मा) बोल बम कावड़ यात्रा संघ धाराजी घाट के तत्वाधान में धारा जी से मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर उज्जैन बाबा महाकालेश्वर के जलाभिषेक के लिए निकली यात्रा शुक्रवार को बरोठा पहुंची। जैसे ही यात्रा ने नगर में प्रवेश किया, पूरा नगर बोल बम के जयकारों से गूंज उठा।

शाम 5 बजे, नेवरी रोड स्थित अमर शहीद जागेश्वर धाकड़ के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद यात्रा नगर में प्रवेश की। यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए उप मंडी प्रांगण पहुंची, जहां पर महाआरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्व. सत्यनारायण मेहता की स्मृति में मेहता परिवार द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। 26 वर्षों से मेहता परिवार कावड़ यात्रियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था कर रहा है।

नगर में यात्रा का स्वागत पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रियों का अभिनंदन किया गया। नगर में यात्रा संयोजक गिरधर गुप्ता, संरक्षक प्रदीप मेहता, और दीपक पंडित का साफा बांधकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

शहीद स्मारक पर चाय पिलाने के बाद, नेवरी रोड पर जितेंद्र नागर ने केले वितरित किए। हनुमान मंदिर चौक पर ग्राम पंचायत बरोठा, गल दरवाजा चौक पर जय भीम युवा ग्रुप, कमल किशोर नागर परिवार, भेरू ओटला पर पटेल परिवार, चंपा चौक पर धाकड़ युवा मोर्चा, और झंडा चौक पर गुप्ता व पंडित परिवार ने यात्रियों का स्वागत किया।

रामदेव जी चौक पर ईशान गुप्ता मित्र मंडल, व्यापारी महासंघ, रामदेव जी जन्मोत्सव समिति, और महाजन परिवार द्वारा स्वागत किया गया। चांदनी चौक पर रमेशचन्द्र पहलवान की स्मृति में अर्जुन पहलवान द्वारा रबड़ी वितरित की गई, जबकि सोलीवाल परिवार ने लक्ष्मीपुरा चौराहा पर खिचड़ी वितरित की। जगह-जगह यात्रियों के स्वागत के साथ प्रसाद और फलाहार वितरित किया गया।

मंडी प्रांगण में महाआरती के दौरान जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह धाकड़, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंग सेंधव, नागर चित्तौड़ा महाजन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र महाजन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश पटेल, और बरोठा सरपंच रोहित नागर उपस्थित रहे।

san thome school
Sneha
Back to top button