अपराधदेवासराजनीति

देवास के विजयगंज मंडी में राहुल गाँधी के रोड शो के दौरान जेबकतरे सक्रीय रहे, नेताओं के रुपए और मोबाइल चोरी

देवास लाइव. देवास के विजयगंज मंडी में मंगलवार को राहुल गांधी के रोड शो के दौरान चोर सक्रीय रहे। अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल फोन और 33 हज़ार रुपये की राशि कांग्रेस नेताओं की जेब से निकाल लिए।

चोरी के शिकार बने व्यक्तियों में से कैलाश मालवीय की जेब से 10 हज़ार रुपये, राजेश जयसवाल की जेब से 22 हज़ार रुपये, उदयनगर के निवासी नन्दुसिंह रावत का विवो कंपनी का मोबाइल और गोवर्धन सिंह का सैमसंग कंपनी का मोबाइल जेब से चुरा लिए। मामले मे विजयगंज मंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई के लिए प्रकरण दर्ज किया है।

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button