देवासराजनीति

ईवीएम एवं मतदान आंकड़ों में पाई कथित गड़बड़ियों के संबंध में जिला कलेक्टर से मिले मनोज राजानी



देवास। देवास नगर निगम चुनावो मे विभिन्न पोलिंग पर ईवीएम एवं मतदान के आंकड़ों में गड़बड़ी पाई गई एवं कांग्रेस नेताओं पर पुलिस द्वारा की गई तानाशाही पूर्ण रवैया दिखाया गया। यह आरोप लगाते हुए आज जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचा। जिला कलेक्टर को इस संबंध में पत्र लिखकर कहा कि पोलिंग बूथ पर बैठे मतदान अभिकर्ता को मिले पत्र 18 क और प्रशासन द्वारा जारी कुल वोटों में अंतर पाया गया है इस संबंध में जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जारी सूची में त्रुटि संभव है किंतु पत्रक पर मिले कुल वोट ही मतगणना के दिन मान्य होंगे। इसके बाद श्री राजानी में चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और उनके नेताओं पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के विरोध में अपनी शिकायत दर्ज करवाई और उचित कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री भगवान सिंह चावड़ा रेखा वर्मा रमेश व्यास नरेंद्र यादव इम्तियाज शेख भल्लु नंदकिशोर पोरवाल साधना प्रजापति शकील लकी सहित कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Ebenezer
central malwa school
Sneha
Back to top button