देवास: लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन संभाग को देवास जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग में आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त हुई थी। पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा द्वारा इस मामले की जांच शुरू की गई। शिकायत के अनुसार, अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रावासों में मरम्मत कार्य के लिए आवंटित धनराशि का दुरुपयोग किया गया।
जांच के दौरान उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तालान द्वारा यह पाया गया कि राज्य शासन से प्राप्त राशि का छात्रावासों में मरम्मत कार्य के लिए उपयोग होना था, परंतु देवास जिले के प्रभारी अधिकारी विवेक नागवंशी ने ठेकेदार राजेन्द्र दुबे को लगभग संपूर्ण राशि का अग्रिम भुगतान करा दिया। ठेकेदार ने अधूरे और निम्न गुणवत्ता वाले कार्य किए, जिससे शासन को वित्तीय नुकसान हुआ।
मरम्मत कार्य के लिए देवास जिले को कुल 3,28,81,808/- रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था। विवेक नागवंशी ने अपने सहयोगियों प्रकाश चौहान, हेमंत चौहान और अन्य छात्रावास अधीक्षकों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए ठेकेदार को भुगतान करा दिया और कार्य पूर्ण नहीं कराया।
आरोपियों की सूची:
विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन संभाग उज्जैन द्वारा की गई जांच में आरोपियों की सूची में शामिल हैं: विवेक नागवंशी, तत्कालीन जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग देवास; राजेन्द्र दुबे, ठेकेदार; हेमंत चौहान, कम्प्यूटर ऑपरेटर, आदिम जाति कल्याण विभाग देवास; प्रकाश चौहान, छात्रावास अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग देवास; श्रीमती प्रवीणा ठाकुर, अधीक्षक, अ.जा. कन्या छात्रावास क्र. 2 देवास; श्रीमती दुर्गा युवना, अधीक्षक, अ.जा. कन्या छात्रावास क्र. 4 देवास; श्रीमती हेमलता सोलंकी, अधीक्षक, अ.जा. कन्या छात्रावास क्र. 1 देवास; श्रीमती मनोरमा परते, अधीक्षक, अ.जा. कन्या छात्रावास क्र. 3 देवास; राधेश्याम ठाकुर, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर बालक छात्रावास क्र. 1 देवास; देवनारायण मालवीय, अधीक्षक, अ.ज.जा. सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास बागली देवास; रमेशचंद्र जामले, पूर्व अधीक्षक, अ.ज.जा. सामुदायिक कल्याण केन्द्र उदयनगर बागली देवास; महेशचंद्र आस्के, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर उत्कृष्ठ बालक छात्रावास बागली देवास; श्रीमती शीला राठौर, अधीक्षक, अ.ज.जा. सीनियर कन्या छात्रावास बागली देवास; किस्मत बघेल, अधीक्षक, अ.ज.जा. कन्या आश्रम बागली देवास; बबीता मीणा, अधीक्षक, अ. जा. जूनियर कन्या छात्रावास बागली देवास; रूखड़िया सिंह कन्नौजे, अधीक्षक, अ.ज.जा. सीनियर बालक छात्रावास पिपरी उदयनगर बागली देवास; सतीश लोदवाल, अधीक्षक, आदिवासी बालक आश्रमशाला नेमावर; राजेश देवड़ा, अधीक्षक, अ.ज.जा. सीनियर बालक छात्रावास खातेगांव देवास; रामभरोस मर्सकोले, अधीक्षक, अ.ज.जा. बालक आश्रम बरखेड़ी तहसील खातेगांव देवास; जगदीश राठौर, अधीक्षक, अ. जा. सीनियर बालक उत्कृष्ठ छात्रावास खातेगांव देवास; श्रीमती मीनाक्षी गोस्वामी, अधीक्षक, अ.जा. जूनियर कन्या छात्रावास कांकरिया खातेगांव देवास; श्रीमती निर्मला उईके, अधीक्षक, अ.जा. जूनियर कन्या छात्रावास खातेगांव देवास; श्रीमती गायत्री लोदवाल, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर कन्या उत्कृष्ठ छात्रावास खातेगांव देवास; संजय हरसोदिया, अधीक्षक, अ.ज.जा. सीनियर बालक छात्रावास विक्रमपुर खातेगांव देवास; अनिल सोलंकी, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर बालक छात्रावास हरणगांव खातेगांव देवास; सीताराम भगत, अधीक्षक, अ.ज.जा. सीनियर बालक छात्रावास कन्नौद देवास; मोहन मन्सोरे, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर उत्कृष्ठ बालक छात्रावास कन्नौद; श्रीमती स्वाति तिवारी, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर कन्या छात्रावास टोंकखुर्द देवास; श्रीमती ज्योतिबाला खराड़िया, अधीक्षक, उत्कृष्ट कन्या छात्रावास टोंकखुर्द देवास; संतोष मेहमा, अधीक्षक, अ. जा. सीनियर बालक छात्रावास हाटपिपलिया देवास; श्रीमती सावित्री गरासिया, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर कन्या छात्रावास हाटपिपलिया; रामचरण राजौरिया, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर बालक छात्रावास भौंरासा व गंधर्वपुरी देवास; डेनियर लॉरेंस, अधीक्षक, अ.जा. महाविद्यालयीन बालक छात्रावास सोनकच्छ देवास; राधेश्याम बोडाना, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर बालक उत्कृष्ठ छात्रावास सोनकच्छ देवास; श्रीमती पूर्णिमा कौशिक, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर कन्या छात्रावास सोनकच्छ; श्रीमती कृष्णा चौहान, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर उत्कृष्ठ कन्या छात्रावास सोनकच्छ देवास; श्रीमती हंसा ठाकुर, अधीक्षक, अ.जा जूनियर कन्या छात्रावास पिलवानी सोनकच्छ देवास; गणेश मेड़ा, अधीक्षक, अ.जा. बालक छात्रावास बरोठा; राधेश्याम देवड़ा, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर बालक छात्रावास लोहारदा देवास; सुरजी कुमरे, अधीक्षक, अ.ज.जा. कन्या आश्रम कुसमानिया कन्नौद देवास; प्रेमसिंह भुसारे, अधीक्षक, अ.ज.जा. सामुदायिक केन्द्र सुन्दरेल सतवास देवास; विक्रम मालवीय, अधीक्षक, अ. जा. जूनियर बालक छात्रावास सोनकच्छ देवास; श्रीमती विजयालक्ष्मी परते, अधीक्षक, सीनियर उत्कृष्ठ कन्या छात्रावास कन्नौद देवास; दिनेश कलेशरिया, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर बालक छात्रावास चौबारा धीरा देवास; सुश्री तृप्ति जोशी, अधीक्षक, अ.जा. जूनियर कन्या छात्रावास कन्नौद देवास; श्रीमती रेखा कंगाली, अधीक्षक, अ.ज.जा. सीनियर कन्या छात्रावास कन्नौद देवास; धर्मेन्द्र सिंह चौहान, अधीक्षक, अ.ज.जा. बालक आश्रम मुहाई कन्नौद देवास; प्रेमसिंह पंवार, अधीक्षक, अ.ज.जा. सीनियर बालक छात्रावास सुन्द्रेल देवास; सत्यनारायण गौड़, अधीक्षक, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास अजनास देवास; श्रीमती शशि योगी, अधीक्षक, अ.जा सीनियर कन्या उत्कृष्ठ छात्रावास बागली देवास; श्रीमती रेखा खरते, अधीक्षक, अ.ज.जा. आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास खातेगांव देवास एवं अन्य।
कानूनी कार्रवाई:
आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और विवेचना जारी है।