देवासनगर निगम

गलियों में आकर्षक विधुत पोल लगाकर देवास की जनता केे पैसे का दुरूपयोग किया गया- पार्षद दीपेश कानूनगो

देवास। वार्ड क्र. 9 के पार्षद पं. दीपेश कानूनगो ने बताया कि नगर निगम द्वारा आम जनता की राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। श्री कानूनगो ने बताया कि निगम द्वारा कलेक्टर बंगले से लेकर सिविल लाईन थाने तक एवं वन मंडल मार्ग पर सौंदर्यीकरण के तहत विद्युत पोल लगाए गए हैं, जिसकी कोई उपयोगिता यहां पर नजर नहीं आती है।
Dpr ads square
यही विद्युत पोल अगर सयाजी द्वार के आसपास या माता टेकरी के रपट मार्ग, शीलनाथ धुनी पर लगाये जाते तो शहर की सुंदरता ज्यादा निखरती लेकिन इन गलियों मेंं इन सजावटी विद्युत पोल का कोई औचित्य नजर नहीं आ रहा है। सयाजी द्वार एबी रोड पर स्थित है तथा यह प्राचीन द्वार गायकवाड महाराज द्वारा निर्मित किया गया था जो कि आज हमारी विरासत के रूप में खड़ा है जहां से हजारों लाखों लोगों का आना जाना रहता है तथा माता टेेकरी रपट मार्ग से भी माता के लाखों भक्त माता के दर्शनों के लिये पहुंचते हैं। शीलनाथ धुनी के नाम से भी देवास की पहचान है अगर यह पोल यहां पर लगते तो शहर की सुंदरता ओर बढ़ जाती लेकिन गलियों में इन विद्युत पोलों को लगाकर देवास की जनता केे पैसे का दुरूपयोग किया गया है।
Sneha
Royal Group
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें