देवास लाइव। उज्जैन रोड स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा को आरोपी समीर शाह जबरन धमकाकर बाइक पर बैठा कर बायपास ले गया और छेड़छाड़ का प्रयास किया। बच्ची के चिल्लाने पर वहां मौजूद एक फल फ्रूट वाले ने आरोपी को पकड़ा और बच्ची को बचाया।
पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में आरोपी समीर शाह के खिलाफ पाक्सो, एससी एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है। पीड़िता द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह हमेशा आरके होटल इटावा के सामने से मैजिक में बैठकर स्कूल जाती है, इसी दौरान वहां पर समीर शाह नाम का युवक उसे परेशान करता था और उससे मोबाइल नंबर और घर का पता पूछता था। युवक ने तब हद कर दी जब वह बच्ची को धमका कर अपनी बाइक पर बैठाकर बायपास ले गया और उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। इसी दौरान बच्ची चिल्लाई और एक ठेले पर फल फ्रूट वाले ने आरोपी समीर को पकड़ा और बच्ची को बचाया।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी समीर शाह को गिरफ्तार कर लिया है।