
देवास। वो दिन दूर नहीं जब देवास का दिल कहे जाने वाला महात्मा गांधी मार्ग देखते ही देखते बदल जाएगा!
जाम की मार, गड्ढों की आफत, तारों का जंजाल और बारिश में तैरती सड़क – ये सब अब इतिहास बनने वाले हैं।
महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने जो ब्लू-प्रिंट बताया, उसे सुनकर हर देवासवासी खुश हो गया। ये सिर्फ सड़क नहीं, शहर की नई शान बनने जा रही है!
ये होगा कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन ⚡
- सड़क की चौड़ाई: 40 फीट चौड़ा डामर का चमचमाता हाईवे
- दोनों तरफ 2×2 फीट पक्की नालियाँ – बारिश में एक बूंद पानी भी नहीं रुकेगा
- नालियों के ऊपर डिजाइनर पेवर्स ब्लॉक + कर्ब स्टोन – दोपहिया-चार पहिया आसानी से चढ़ सकेंगे
- बिजली के सारे तार ज़मीन के नीचे – ऊपर सिर्फ साफ-सुथरा आसमान दिखेगा
- रात में लगेंगी आलीशान LED स्ट्रीट लाइटें – दिन जैसी रौशनी
- बीच-बीच में भव्य डिजाइनर गमले और बड़े-बड़े छायादार पेड़ – चलेगा तो लगेगा यूरोप की सड़क पर चल रहे हो!
- सबसे खास: पहले बीच में डाली जाएगी नई सीवरेज लाइन – जलभराव की समस्या हमेशा के लिए खत्म
दुकानदार भाइयों का पूरा खयाल रखा गया ❤️
“आपका धंधा एक दिन भी बंद नहीं होगा” – ये वादा है महापौर का!
काम होगा 5 हिस्सों में, एक-एक करके:
- जनता बैंक चौराहा ➤ गांजा-भांग चौराहा
- गांजा-भांग ➤ सुभाष चौक
- सुभाष चौक ➤ नावेल्टी
- नावेल्टी ➤ तहसील चौराहा
- तहसील चौराहा ➤ सयाजी द्वार
हर हिस्से का काम खत्म होने के बाद ही अगला शुरू होगा। यानी ग्राहक आते रहेंगे, बिक्री चलती रहेगी!
महापौर का भावुक संदेश
श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कहा –
“जिन व्यापारी भाइयों-बहनों और रहवासियों ने अपनी दुकान का हिस्सा, छज्जा, चबूतरा हटाकर इतना बड़ा सहयोग दिया – मैं उनके सामने नतमस्तक हूँ। ये सड़क आपकी है, आपकी मेहनत की है, आपकी जीत है!
बहुत जल्द देवास को ऐसा महात्मा गांधी मार्ग मिलेगा जिसे देखकर पूरे मध्यप्रदेश के लोग कहेंगे – वाह! ये तो सपनों की सड़क है!”
तो तैयार हो जाइए देवासवासियो…
10 दिन बाद शुरू होने जा रहा है शहर का सबसे बड़ा मेकओवर!
