देवासनगर निगम

देवास को बेस्ट परफॉर्मिंग म्युनिसिपल अवार्ड, देशभर में दूसरा स्थान मिला, मध्य प्रदेश को देश में दूसरा स्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में किया सम्मानित

मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड श्रेणी में देश में दूसरा स्थान मिला है। इसके साथ ही “पीएमएवाय अवार्ड्स-2021 : 150 डेज चेलेंज’’ में मध्यप्रदेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कुल 8 अलग-अलग श्रेणियों में 10 अवार्ड प्राप्त हुए हैं।

म्युनिसिपल अवार्ड (सिटी लेबल) में बेस्ट परफार्मिंग म्युनिसिपल अवार्ड नगरपालिक निगम देवास को द्वितीय स्थान, बेस्ट परफार्मिंग म्युनिसिपल कॉउंसिल में नगरपालिका परिषद गोहद जिला भिण्ड को द्वितीय और बेस्ट परफार्मिंग नगर पंचायत में नगर परिषद जोबट जिला अलीराजपुर को प्रथम स्थान मिला है। बेस्ट सीएलटीसी अवार्ड नगरपालिक निगम देवास, नगरपालिका परिषद गोहद और नगर परिषद जोबट को मिला है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजकोट (गुजरात) में इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉनक्लेव में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट का अवार्ड प्रदान किया। इस दौरान केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, म.प्र. के प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव और स्टेट मिशन डायरेक्टर श्री सतेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

Dpr ads

नगर निगम देवास को मिला पूरे भारत में दूसरा स्थान

देवास नगर निगम मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पुरस्कार 2021 के अंतर्गत पूरे देश की नगर निगमों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में सर्वोत्तम प्रदर्शन किए जाने पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले नगर निगमों में देवास नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ हैl आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया की भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन अवार्ड 2021 से देवास नगर निगम को दूसरा स्थान प्रदान कर पुरस्कृत किया गयाl भारत सरकार द्वारा देवास नगर निगम को उत्कृष्ट कार्य के लिए फिर एक बार और पुरस्कार प्रदान किया गया इस अवसर पर नगर निगम परिवार द्वारा हर्ष मनाया जा रहा है।

Sneha
Royal Group
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें