देवासनगर निगम

आयुक्त ने किया वार्डो मे सफाई कार्यो का औचक निरीक्षण, कार्य पर उपस्थित नही मिले सफाई कर्मियों पर की सेवा समाप्त व निलंबन की कार्यवाही

देवास। वार्डो मे प्रातरूकाल सफाई को लेकर तथा कचरा संग्रहण गाडी मे गीला तथा सुखा कचरा अलग अलग डस्टबीनों मे डल रहा है या नही तथा सफाई मित्रो के वार्डो मे उपस्थिती को लेकर आयुक्त रजनीश कसेरा ने गुरूवार को वार्डो मे औचक निरीक्षण किया।

वार्ड क्रमांक 34,35,36,37,41,42,43 के क्षेत्रो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने वार्डो मे सफाई कर्मियों की हाजरी चेक की। हाजरी चेक करने पर जो सफाई मित्र अनुपस्थित पाये गये उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा आयुक्त ने वार्डो मे रहवासियो से भी चर्चा की। आयुक्त ने वार्डो मे कचरा संग्रहण वाहन मे गीला तथा सुखा कचरा अलग अलग डल रहा है को भी चेक किया।

इसी प्रकार आयुक्त ने मीठा तालाब के किनारे निगम द्वारा किये जा रहे कार्य एवं साफ सफाई को लेकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान स्थल पर संबंधित दरोगा प्रफुल्ल गिल्लोरे उपस्थित नही पाये गये इस कारण उनके निलंबन कार्यवाही की जाने तथा उपस्थित सफाई मित्र ने कार्य मे लापरवाही करने पर कार्य से प्रथक किये जाने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार अन्य वार्डो 35,37,41,42,43 मे निरीक्षण के दौरान संतोष पिता दिलीप, जगदीश पिता दयाराम, को कार्य से प्रथक किया गया साथ ही वार्ड 42 मे सफाई मित्र संजय पिता रामचन्द्र के अनुपस्थित पाये जाने पर कार्य से प्रथक किये जाने तथा सफाई मित्र लताबाई पति राजू को निलंबित करने का कार्यवाही की जाने के निर्देश संबंधितो को दिये गये। आयुक्त ने वार्ड मे स्थित शीलनाथ धुनी संस्थान का निरीक्षण कर धुनी के दर्शनलाभ लिये।

इसी के साथ आयुक्त ने औचक निरीक्षण के दौरान पठान कुआ पर स्थित बेकलेन का निरीक्षण किया तथा घरों पर पशुवध कर विक्रय करने वाले मांस विक्रेता पर सख्त हिदायत देते हुए चालानी कार्यवाही करने के निर्देश स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार व हरेन्द्रसिह ठाकुर को दिये। चालानी कार्यवाही के दौरान पठान कुआ एवं कंजर मोहल्ला मे भी मांस विक्रेताओ पर 12 हजार 5 सौ की चालानी कार्यवाही की गई। आयुक्त ने अन्य वार्ड के वार्ड प्रभारियों, वार्ड दरेगाओं व सफाई मित्रो को हिदायत दी है कि वे अपने अपने वार्ड मे साफ सफाई व्यवस्थाओं पर विशेष फोकस कर साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखें।

san thome school
sardana
Sneha
Back to top button