देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास में ऑनलाइन गेमिंग ठगी का बड़ा खुलासा, 11 आरोपी गिरफ्तार, ₹50 हजार नकद जब्त

94

देवास। ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह का देवास पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन सायबर” के तहत थाना हाटपीपल्या पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹50,000 नकद मश्रुका जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार, हाटपीपल्या निवासी जाकिर पठान द्वारा लंबे समय से ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से अवैध सट्टा संचालित किया जा रहा था। आरोपी युवाओं को अधिक लाभ का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए प्रेरित करता था, जिससे कई युवक आर्थिक रूप से बर्बाद हो गए। इसी अवैध ऑनलाइन गेमिंग ऐप से हुए आर्थिक नुकसान के कारण नगर निवासी योगेश अग्रवाल द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना भी सामने आई थी।

थाना प्रभारी हाटपीपल्या निरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी जाकिर पठान को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अरुण तंवर और हरिश सोलीवाल के कहने पर यह अवैध गतिविधि संचालित कर रहा था। आरोपी funrep. pro, mydgp. online और playrep. pro नामक वेबसाइट्स के माध्यम से 24×7 ऑनलाइन सट्टा (हार–जीत) चला रहे थे।

ठगी का तरीका

आरोपी सट्टा खेलने के इच्छुक लोगों से विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा कराते थे और बदले में वेबसाइट की आईडी एवं पासवर्ड देते थे। जमा राशि के अनुसार प्वाइंट्स दिए जाते थे, जिनके माध्यम से ऑनलाइन गेम खेला जाता था। जीत की राशि का भुगतान UPI के जरिए किया जाता था, जिसमें फर्जी और ठगी से प्राप्त धन का उपयोग होता था। मास्टर आईडी इंदौर निवासी राहुल चौरसिया से प्राप्त की जाती थी, जिसके अंतर्गत हाटपीपल्या क्षेत्र में कई एजेंट आईडी बनाई गई थीं। इन एजेंट आईडी के माध्यम से सैकड़ों युवाओं से लाखों–करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने इस मामले में निम्न 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है—

  1. हरिश सोलीवाल पिता अशोक, निवासी हाटपीपल्या (आईडी संचालक)
  2. अरुण तंवर पिता गोविंद, निवासी अशोकगंज हाटपीपल्या (आईडी संचालक)
  3. जाकिर पठान पिता अय्युब, निवासी हाटपीपल्या (एजेंट)
  4. अक्षत टांडी पिता सुनील, उम्र 20 वर्ष, निवासी हाटपीपल्या (एजेंट)
  5. दुर्गेश पाटीदार पिता श्रीराम, निवासी कनोंदिया, मण्डलेश्वर जिला खंडवा (एजेंट)
  6. राजकुमार जायसवाल पिता मुरलीधर, उम्र 32 वर्ष, निवासी गधवानी जिला धार (एजेंट)
  7. जितेंद्र संघठ पिता सुरज सिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी हाटपीपल्या (एजेंट)
  8. शहजाद कुरेशी पिता सिराज, उम्र 48 वर्ष, निवासी पुंजापुरा (एजेंट)
  9. सुनिल पंडित पिता देवीलाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी हाटपीपल्या (एजेंट)
  10. सुभाष दरबार पिता सुमेर, उम्र 45 वर्ष, निवासी हाटपीपल्या (एजेंट)
  11. गोलू अण्डेरिया पिता सुरेश, उम्र 32 वर्ष, निवासी हाटपीपल्या (एजेंट)

जप्ती

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹50,000 नकद मश्रुका बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और ठगी की रकम और बढ़ने की संभावना है।


Dewas online gaming fraud, Hatpipliya police news, online betting scam MP, Operation Cyber Dewas, cyber crime news Dewas