देवास में कानून का मज़ाक: पुलिस की बर्बरता और हुड़दंगियों की अभद्रता ने बिगाड़ा माहौल

देवास। रविवार रात भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद शहर में जश्न मनाया गया, लेकिन इस दौरान हुड़दंग मचने से स्थिति बिगड़ गई। सयाजी द्वार पर जश्न के दौरान कोतवाली टीआई अजयसिंह गुर्जर के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता कर दी, जिसके बाद उन्हें भीड़ से निकलकर जाना पड़ा। इसके बाद पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया, जब एक आरक्षक ने मोमोज विक्रेता युवक को बेरहमी से पीट दिया।
हुड़दंग और पुलिस की बर्बरता
रविवार रात जश्न के दौरान कुछ युवकों ने आतिशबाजी के नाम पर हुड़दंग मचाया। पुलिस बल जब मौके पर पहुंचा तो हुड़दंगियों ने कोतवाली टीआई गुर्जर से अभद्रता की और उनके वाहन पर हमला करने का प्रयास किया। इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई युवकों को हिरासत में लिया। इसी दौरान सयाजी द्वार के पास चाट-चौपाटी पर मोमोज विक्रेता अखिलेश यादव अपनी दुकान बंद कर रहा था, तभी एक आरक्षक ने उस पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। इस पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल से एमवाय हॉस्पिटल इंदौर रेफर करना पड़ा।
बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, आरक्षक लाइन अटैच
सोमवार को युवक की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया। एसपी पुनीत गेहलोद ने कार्रवाई करते हुए संबंधित आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया और जांच सीएसपी दिशेष अग्रवाल को सौंपी है। वहीं, पुलिस से अभद्रता और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने नंगे पैर निकाला आरोपियों का जुलूस, कार्यप्रणाली पर सवाल
गिरफ्तार किए गए अधिकांश युवकों के सिर मुंडे हुए थे, जिसे लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने खुद की पहचान छुपाने के लिए बाल कटवाए थे। सोमवार को पुलिस ने करीब नौ आरोपियों को कोतवाली से सयाजी द्वार तक नंगे पैर जुलूस निकालकर घुमाया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे।
व्यापारियों ने पुलिस कार्रवाई पर जताई नाराजगी
चौपाटी के व्यापारियों ने पुलिस की इस बर्बरता के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। यूनियन अध्यक्ष आशीष सोलंकी और अमृत सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा दुकानदारों के साथ अभद्रता और मारपीट की गई। नगर निगम में नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने भी पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।
एसपी का बयान
एसपी पुनीत गेहलोद ने कहा कि पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट का मामला सामने आने के बाद उसे लाइन अटैच कर दिया गया है और सीएसपी को जांच सौंपी गई है। वहीं, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और सयाजी द्वार पर आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।
पुलिस की लापरवाही उजागर
इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई। पूर्व में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के दौरान सयाजी द्वार पर भारी भीड़ एकत्रित हुई थी, बावजूद इसके पुलिस ने इस बार कोई तैयारी नहीं की। अतिरिक्त बल तैनात नहीं किया गया, जिससे हुड़दंगियों ने माहौल खराब कर दिया।
भारत की जीत का जश्न हिंसा और विवाद में बदल गया। एक तरफ पुलिसकर्मियों से अभद्रता हुई, तो दूसरी ओर पुलिस ने भी अपनी बर्बरता दिखाई। अब देखना होगा कि पुलिस कार्रवाई और इस पूरे मामले में क्या निष्कर्ष निकलता है।
Dewas police brutality, Dewas hooliganism, police atrocity in Dewas, Champions Trophy celebration chaos, Dewas police controversy, police misconduct Dewas, hooliganism in Dewas, police violence Dewas, Dewas news update, Sayaji Gate incident, Dewas crime news, Dewas law and order, MP police controversy, police excesses in Dewas, Dewas latest news


