
देवास, 02 अप्रैल 2024: देवास कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 01 सोने की चेन, 01 पल्सर मोटरसाइकिल सहित करीब 2 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है।
घटनाक्रम:
- 17 मार्च 2024 को, मोतीबंगला देवास की रहने वाली रिटायर्ड स्कूल टीचर उमा भारती ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और मोटरसाइकिल से भाग गया।
- पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
- पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाले रास्ते और टोल के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले।
- 750 सीसीटीव्ही फुटेज की जांच के बाद, आरोपी की पहचान फिरोज उर्फ लोटीया पिता शफीक खान निवासी भोपाल के रूप में हुई।
- 29 मार्च 2024 को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और 01 सोने की चेन जब्त की गई।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड:
- आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों और उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में लूट सहित 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सराहनीय कार्य:
- थाना प्रभारी कोतवाली श्री दीपक सिंह यादव, उपनिरीक्षक सचिन सोनगरा, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक रवि गरोडा, प्रधान आरक्षक सूनील देथलिया, प्रधान आरक्षक हेमंत डाबी, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र पटेल, आरक्षक नवीन देथलिया और मनीष देथलिया की टीम ने इस सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


