देवासपुलिस

राम मंदिर विजयगंज मंडी में हुई चोरी का देवास पुलिस ने किया खुलासा

देवास। विजयगंज मंडी थाना क्षेत्र के राम मंदिर में हुई चोरी की घटना का देवास पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 14 अक्टूबर 2024 को फरियादी अनोखी लाल बैरागी ने थाना विजयगंज मंडी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात के समय अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर वहां रखी दो दान पेटियों के पैसे और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ली। इस पर थाना विजयगंज मंडी में अपराध क्रमांक 258/24 धारा 305, 331(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी अमान शेख (उम्र 22 वर्ष) निवासी ढाबा रोड, उज्जैन, और मोहम्मद जैद (उम्र 21 वर्ष) निवासी आदर्श नगर, उज्जैन को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

सराहनीय योगदान: इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी अनीता सिंह, सउनि सुरेश ठक्कर, रामकुमार चौहान, प्रआर रामेश्वर गेहलोत, रविंद्र कटारा, आरक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम डाबी, संजय राठौर, आरक्षक चालक सुभाष बोडाना, सायबर सेल प्रआर शिव प्रताप सिंह और सचिन चौहान ने सराहनीय योगदान दिया।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button