देवास जिले में बीती शाम दो दर्दनाक सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। चुरलाई फाटे पर नीलगाय के टकराने से जहां एक पंडित की मृत्यु हुई, वहीं बुदासा के पास बाइक भिड़ंत में एक वेटनरी डॉक्टर ने दम तोड़ दिया।
देवास (मध्य प्रदेश):
देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बीती शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों (Dewas Road Accidents) ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। इन घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पहली घटना में जहां सड़क पर अचानक नीलगाय के आ जाने से हादसा हुआ, वहीं दूसरी घटना में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत जानलेवा साबित हुई।
इन हादसों के बाद खेड़ा खजुरिया और नांदेल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
पहली घटना: चुरलाई फाटे पर नीलगाय से टकराया वाहन, पंडित की मौत
पहला हादसा देवास ग्रामीण क्षेत्र में चुरलाई फाटे के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, खेड़ा खजुरिया निवासी गोपाल उपाध्याय, जो पेशे से पंडिताई का कार्य करते थे, एक सामाजिक कार्यक्रम (मान) में शामिल होने के लिए बराई गए थे।
शाम को कार्यक्रम से लौटते समय चुरलाई फाटे के पास अचानक उनकी गाड़ी के सामने एक नीलगाय आ गई। नीलगाय से वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पत्नी और पोता बाल-बाल बचे
हादसे के वक्त गोपाल उपाध्याय के साथ उनकी पत्नी मधुबाला उपाध्याय और 3 वर्षीय पोता पार्थ उपाध्याय भी वाहन में मौजूद थे। गनीमत यह रही कि इस भीषण दुर्घटना में पत्नी और पोते को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन गोपाल उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
दूसरी घटना: शादी में जा रहे वेटनरी डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत
जिले में दूसरी दुर्घटना बुदासा के समीप घटित हुई। नांदेल निवासी 40 वर्षीय दिलीप पिता मन्नालाल यादव, जो कि एक निजी वेटनरी डॉक्टर थे, अपनी बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भौंरासा की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान बुदासा के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के तुरंत बाद राहगीरों और पुलिस की मदद से उन्हें 112 एम्बुलेंस द्वारा पहले टोंकखुर्द के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देवास जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। रात करीब 8:30 बजे उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक दिलीप यादव अपने पीछे एक पुत्र और भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे अपने ससुराल में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन खुशियों के घर पहुंचने से पहले ही मातम पसर गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
दोनों ही मामलों में स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। एक ही शाम हुई इन दो घटनाओं से क्षेत्र में गमगीन माहौल है।


