देवासधर्म संकृति

देवास में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापना की मांग, समाज ने सौंपा ज्ञापन

देवास, मध्य प्रदेश: देश के लौह पुरुष और स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा को देवास शहर के मल्हार स्मृति मंदिर उद्यान में स्थापित करने की मांग जोर पकड़ रही है। कुर्मी क्षत्रिय पाटीदार समाज और शहर के प्रबुद्धजनों ने इस पहल को आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश शासन, जिला प्रशासन, और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा है। समाज का कहना है कि सरदार पटेल की प्रतिमा न केवल शहर की शोभा बढ़ाएगी, बल्कि नई पीढ़ी में देशभक्ति और एकता की भावना को भी प्रेरित करेगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई शुरू

समाज के वरिष्ठ सदस्य राजेश पटेल ने बताया कि इस मांग को लेकर पिछले माह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा गया था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई के लिए ईमेल के माध्यम से निर्देश दिए हैं। समाजजनों ने जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त ईमेल की प्रति भी प्रस्तुत की और प्रतिमा स्थापना की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया।

जनप्रतिनिधियों का मिला समर्थन

ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया के दौरान समाजजनों ने विधायक गायत्री राजे पवार के निवास पर उनके प्रतिनिधि महाराज विक्रम सिंह पवार को ज्ञापन सौंपा, जिन्होंने शीघ्र सकारात्मक परिणाम का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त, महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के नाम उपायुक्त को और नगर निगम सभापति रवि जैन को भी ज्ञापन सौंपा गया। श्री जैन ने इस कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूरा करने और अपेक्षा से भी बेहतर परिणाम देने का भरोसा दिलाया।

सरदार पटेल: भारत के एकीकरण के शिल्पी

समाजजनों ने अपने ज्ञापन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 से अधिक रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर खंडित भारत को अखंड भारत बनाने में ऐतिहासिक योगदान दिया। उनकी यह उपलब्धि उन्हें “लौह पुरुष” की उपाधि दिलाती है। समाज का मानना है कि उनकी प्रतिमा का स्थापना न केवल देवास के लिए गौरव का विषय होगा, बल्कि यह शहरवासियों और भावी पीढ़ियों को देशप्रेम और एकता का संदेश भी देगा।

अगले चरण की तैयारी

इस अभियान के प्रथम चरण की सफलता के बाद, कुर्मी क्षत्रिय पाटीदार समाज ने जल्द ही एक विशेष बैठक बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें आगे की रणनीति और कार्ययोजना पर चर्चा होगी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन और पदाधिकारी जैसे कैलाश कुमार गौर, बब्लू पाटीदार, सौरभ सचान, डॉ. नवीन नाहर, बृजराज सिंह, अंकित पाटीदार, शैलेन्द्र सिंह टिकरिया, गोपाल पाटीदार, सुनिल पाटीदार, नीतिराज पाटीदार, महेश पाटीदार, हीरालाल मुकाती, रामचंद्र पाटीदार, कमलेश पाटीदार, शिवप्रसाद पाटीदार, सन्तोष गौर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

राष्ट्रीय एकता का प्रतीक

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुजरात के केवड़िया में उनकी स्मृति में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा, “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी”, स्थापित की गई है, जो उनके योगदान को दर्शाती है। देवास में उनकी प्रतिमा स्थापना की यह मांग स्थानीय स्तर पर उनके विचारों और योगदान को और अधिक प्रचारित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल, देवास, प्रतिमा स्थापना, मल्हार स्मृति मंदिर उद्यान, कुर्मी क्षत्रिय पाटीदार समाज, राष्ट्रीय एकता, मध्य प्रदेश शासन, जिला प्रशासन

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button