तानसेन समारोह देवास के कलाकारों ने दी प्रस्तुति, 1500 कलाकारों ने एक साथ बजाया तबला
देवास। यूनेस्को की संगीत नगरी ग्वालियर में सुर, लय और ताल का अद्भुत आयोजन विगत दिनों सम्पन्न हुआ। 99वें तानसेन समारोह के दौरान ताल दरबार कार्यक्रम में तबला वादन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया। अंतराष्ट्रीय तानसेन समारोह में सम्पूर्ण भारत से आए लगभग 1500 कलाकारों ने एक साथ तबला वादन किया। समारोह में देवास शहर से कुं. रागिनी चांदोलिकर एवं शिरीष चांदोलिकर ने भी प्रस्तुति देकर देवास शहर का नाम गौरवांवित किया। शिरीष चांदोलिकर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। इस प्रकार का तबला वादन आयोजन पूरे विश्व में पहली बार देखने को मिला। उक्त आयोजन की भव्यता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने भरे मंच से घोषणा की कि 25 दिसम्बर आज से तबला महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। तबला वादन के इस आयोजन में भारत सहित विदेशों से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर अपने मोहक अंदाज से रसिकों के बीच ऐसा समां बांधा की सभी उसमें रमते चले गए।