विधानसभा सोनकच्छ से प्रत्याशी डॉ. राजेश सोनकर, देवास से श्रीमती गायत्री राजे पवार हाटपीपल्या से श्री मनोज चौधरी, खातेगांव से श्री आशीष शर्मा एवं बागली से श्री मुरली भॅवरा रहे विजयी
————
देवास 03 दिसंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज 03 दिसम्बर को बैंक नोट प्रेस परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में मतगणना की गई। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ने निर्वाचित प्रमाण-पत्र प्रदान किया। मतगणना के परिणाम इस प्रकार रहे।
विधानसभा सोनकच्छ-170 डॉ. राजेश सोनकर विजयी रहे
विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ-170 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजेश सोनकर विजयी रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजेश सोनकर को 01 लाख 08 हजार 869 मत प्राप्त हुए। इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री सज्जनसिंह वर्मा को 83 हजार 432 मत प्राप्त हुए, बसपा के श्री बाबूलाल चौहान को 01 हजार 914 मत प्राप्त हुए, आजाद समाज पार्टी के श्री कैलाश कलेशरिया को 03 हजार 401 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय श्री दरियावसिंह मालवीय को 385 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय श्री प्रहलाद सिंह को 185 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय श्री राकेश सोनकर को 233 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय श्री राजेन्द्र वर्मा को 448 तथा निर्दलीय श्री राजेश सोनकर को 708 मत प्राप्त हुए।
विधानसभा देवास-171 से श्रीमती गायत्री राजे पवार रही विजयी
विधानसभा देवास-171 से भारती जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती गायत्री राजे पवार विजयी रही। भारती जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती गायत्री राजे पवार को 01 लाख 17 हजार 422 मत प्राप्त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रदीप चौधरी को 90 हजार 466 मत प्राप्त हुए, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के श्री राजुल श्रीवास्तव को 500 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय चाना ज्ञानेश को 348 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय मुन्नी सेठ राजेन्द्र शर्मा को 194 मत प्राप्त हुए तथा निर्दलीय श्रवण सिंह को 01 हजार 859 मत प्राप्त हुए है।
विधानसभा हाटपीपल्या-172 से श्री मनोज चौधरी विजयी रहे
विधानसभा हाटपीपल्या-172 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री मनोज नारायणसिंह चौधरी विजयी रहे। श्री मनोज नारायणसिंह चौधरी को 89 हजार 842 मत प्राप्त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी राजवीर सिंह राजेन्द्र सिंह बघेल को 85 हजार 700 मत प्राप्त हुए, बहुजन समाज पार्टी के श्री मुकेश सोनगरा 01 हजार 398 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय श्री जहुर खां को 859 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय श्री देवराज रावत को 293 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय श्री नरेन्द्र गुप्ता 196 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय श्री विनोद चौधरी को 363 मत प्राप्त हुए तथा निर्दलीय श्री सूरज सिंह को 372 मत प्राप्त हुए।
विधानसभा खातेगांव-173 से श्री आशीष शर्मा रहे विजयी
विधानसभा खातेगांव-173 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री आशीष गोविंद शर्मा विजयी रहे। प्रत्याशी श्री आशीष शर्मा को 98 हजार 629 मत प्राप्त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री दीपक जोशी को 86 हजार 087 मत प्राप्त हुए, आम भारतीय पार्टी के श्री अनिल विश्वकर्मा को 01 हजार 158 मत प्राप्त हुए, आजाद पार्टी के प्रत्याशी श्री गोकुल प्रसाद हरियाले को 01 हजार 999 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय श्री आसाराम(आशु) भावसार को 889 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय श्री ओमप्रकाश सराठिया को 221 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय श्री नर्मदा प्रसाद सराठे बाबुजी को 192 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय कु. महेन्द्र सिंह चौहान को 388 मत प्राप्त हुए तथा निर्दलीय श्री मुबारिक खां को 872 मत प्राप्त हुए।
विधानसभा बागली-174 से श्री मुरली भॅवरा रहे विजयी
विधानसभा बागली-174 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री मुरली भॅवरा विजयी रहे। प्रत्याशी श्री मुरली भॅवरा को 01 लाख 05 हजार 320 मत प्राप्त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री गोपाल भौसले 97 हजार 541 मत प्राप्त हुए, बहुजन समाज पार्टी के श्री मुकेश रावत को 01 हजार 830 मत प्राप्त हुए, भारत आदिवासी पार्टी के श्री शेरसिंह भुरिया 01 हजार 801 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय श्री अर्जुनसिंह 693 मत प्राप्त हुए तथा निर्दलीय श्री सुरज जयस को 733 मत प्राप्त हुए।