अपराधदेवासपुलिस

8 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, उड़ीसा से लाता था मादक पदार्थ



देवास। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने 8 किलो गांजे की तस्करी करते हुए एक युवक को धरदबोचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में गांजा लेकर बालगढ़ आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस बालगढ़ तिराहे के पास खड़ी थी। तभी रईस पिता नसीब शाह उम्र 45 वर्ष निवासी मंडी गेट कन्नौद प्लास्टिक के बोरे में गांजा लेकर आया। पुलिस ने तत्काल उसे दबोच लिया। बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 8 किलो गांजा मिला।

जब्त गांजे की कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रईस उड़ीसा और अन्य राज्यों से गांजा लेकर आता था और देवास व अन्य जिलों में सप्लाई करता था। आरोपी रईस शाह के खिलाफ कन्नौद में एनडीपीएस एक्ट और मारपीट का प्रकरण दर्ज है। वहीं इंदौर में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

इस कार्यवाही के दौरान औद्योगिक थाना टीआई अजय चानना, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र राणा, अर्पित श्रीवास्तव, संजय चौबे, आरक्षक अतुल कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button