देवासहाटपिपलिया
हाटपीपल्या से गायब युवक एक महीने बाद भी नहीं मिला, भाई ने की जनसुनवाई में शिकायत ऑनलाइन सट्टे का हुआ शिकार
देवास लाइव। हाटपिपलिया के वार्ड क्रमांक 2 चंद्रवाल कॉलोनी निवासी सचिन पिता अशोक परमार को गायब हुए 1 महीने से अधिक हो गया, लेकिन अब तक पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई। सचिन सिलाई का काम करता था और घर पर काम के सिलसिले में जाने का बोल कर निकला था और वह 30 जून से गायब है।
सचिन के भाई आनंद परमार ने जनसुनवाई में शिकायत की है कि सचिन गलत संगत में आकर ऑनलाइन मोबाइल गेमिंग का सट्टा खेलने लगा था। जिसके कारण उसके ऊपर कर्जा हो गया था। लेनदार लोग उसके ऊपर दबाव बना रहे थे जिस कारण से वह परेशान रहता था। सचिन के गायब होने के बाद जब परिजनों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि हाटपीपलिया में मोबाइल गेम पर कई स्थानों पर मोबाइल सट्टे का कारोबार फैला हुआ है और इसमें कई दबंग लोग शामिल हैं। सचिन भी इसी में फस गया था और लेनदारओं के कारण कहीं उसका अपहरण तो नहीं हो गया।