Video: देवास जिले के कलवार के पास टवेरा पलटी, दो लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल इंदौर रेफर
देवास लाइव। देवास जिले के कलवार और बिजवाड़ के बीच एक टवेरा कार पलट गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है।
टवेरा कार में कुल 13 लोग सवार थे जो आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।बताया जा रहे है कार इंदौर से हरदा जा रही थी। दुर्घटना में झाबुआ के ताला गांव के रहने वाले पीयूष बावरिया (35) और रतलाम जिले के जावरा की रहने वाली सरोज भंडारी (58) की मौत हो गई। वहीँ अन्य घायल हुए हैं। दिव्या पति पीयूष बावरिया (28), रानी पति अभय कांटेक्ट कुमार (40), कुमारी नव्या पिता अभय (10), जावरा की रहने वाली तिशा उर्फ बिट्टू पिता दिलीप भंडारी (20), दिलीप भंडारी (50) हितैषी भंडारी (12) घायल हो गई। वहीं इंदौर के सुखलिया के रहने वाले नारायण पिता गोवर्धन (72), सीमा पति अभिषेक (40), अभिषेक कुमार (42), सौरभ पिता रामलाल घायल हुए हैं।