खातेगांवदेवास

खातेगांव में दर्दनाक हादसा: दो युवकों की मौत, एक घायल

खातेगांव, 8 मार्च 2024: गुरुवार देर रात खातेगांव में इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर नर्मदा मंदिर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हरदा रेफर किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अजनास रोड निवासी 26 वर्षीय शिवम तिवारी, 26 वर्षीय मनीष गोरे और अंकित शिंदे रात करीब 12:45 बजे गगन ढ़ाबे से खाना खाकर घर लौट रहे थे। बाइक मनीष चला रहा था, वहीं अंकित बीच में और शिवम पीछे बैठा था।

नर्मदा मंदिर के पास सामने से गति से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों दोस्त बाइक सहित सड़क पर गिर गए। शिवम और मनीष की सिर, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई।

अंकित को भी कई जगह चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हरदा रेफर किया गया है। हादसे की खबर से खातेगांव क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button