किंडर स्कूल के छात्रों ने दूसरी बार बनाया विश्व कीर्तिमान, रंगों से कुल 17 लाख बार भारत माता लिख कर भारत का नक्शा बनाया
देवास। स्थानीय किंडर हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र कुलदीप विश्वकर्मा ने 15 अगस्त के अवसर पर एक 26 फीट 34 फीट बड़ा कागज के रोल से एक भारत का नक्शा बनाया । इस नक्शे में दर्शाए गए राज्यों में रंग ना भरकर उनमें अलग-अलग रंगों से कुल 17 लाख बार भारत माता लिखा गया। भारत के इस नशे में कुल 6 रंगों का उपयोग किया गया, और इसे इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए रजिस्टर किया गया तथा 15 अगस्त को 3 बजे रजिस्टर किया हुआ यह नक्शा इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका था । उपरोक्त कार्य में पांच अन्य छात्र तरुण कारपेंटर, अमन वर्मा, अनुज जाधव, तनिष्क सोलंकी, यश बैरागी ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। डायरेक्टर हेमंत वर्मा ने बताया कि इस कीर्तिमान को बनाने के लिए छात्रों ने पढ़ाई के समय के बाद अतिरिक्त समय में पूरी टीम वर्क करते हुए 20 दिनों तक मेहनत की और अंत में उनकी मेहनत सफल हुई। कुलदीप विश्वकर्मा पूर्व में भी हनुमान जी का चित्र जिसमें 5 लाख बार राम नाम लिखकर विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं। विद्यालय परिवार की मीना वर्मा, प्राचार्य विनोद पटेल को-डायरेक्टर स्वप्निल वर्मा, शिफ्ट इंचार्ज सीमा पांचाल एवं हिमांशी वर्मा तथा सभी शिक्षकों ने टीम के कार्यों को सराहते हुए टीम के सभी छात्रों उज्जवल भविष्य की कामना की।