देवासपुलिस

कुणाल बैरागी उर्फ चिकू हत्याकांड का पर्दाफाश, दूसरे पक्ष के शैलेंद्र सिंह पवार समेत आठ गिरफ्तार

मुख्य आरोपी अमरेश सहित सह आरोपी गिरफ्तार। हत्याकांड का बदला लेने के लिए की गई घटना के 07 आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में हैं, 2 अन्य की तलाश जारी है।

घटना का विवरण:

दिनांक 03.07.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत जवाहर नगर में आरोपी अमरेश प्रसाद द्वारा कुणाल बैरागी उर्फ चिकू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त हत्या पर से थाना कोतवाली देवास पर आरोपी अमरेश व अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 480 / 03.07.2024 धारा 103,3 (5) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।

इस घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में 2 पुलिस टीम गठित की गई। घटनास्थल का एफएसएल टीम द्वारा निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए गए। आरोपियों की धरपकड़ हेतु बनाई गई पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मृतक जवाहर नगर आने से पूर्व जिला जेल देवास पर अपने साथियों के साथ गया था। इस पर पुलिस टीम द्वारा जवाहर नगर से जिला जेल तक के रास्ते का सूक्ष्मता से अवलोकन कर मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों के बारे में महत्त्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गए।

घटना का मुख्य आरोपी अमरेश व शैलेन्द्र पंवार आदि पूर्व में अच्छे दोस्त थे, जो दोस्त रहते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र के अपराध क्रमांक 349 / 2018 धारा 307,427, 120बी भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के गंभीर अपराध में आरोपी रहे हैं। दोनों के मध्य वर्चस्व को लेकर तथा पैसों के लेनदेन को लेकर आपसी मतभेद बढ़ते गए, जिससे दोनों लोगों के गुटों के बीच रंजिश बढ़ती गई।

दिनांक 04.07.2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अमरेश बायपास पर खड़ा है और राजस्थान भागने की फिराक में है। इस पर दोनों पुलिस टीम द्वारा तत्काल रवाना होकर घेराबंदी कर आरोपी अमरेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।

घटना के पश्चात:

मृतक कुणाल बैरागी उर्फ चिकू को गोली लगने के पश्चात उसके साथीगण उसे एपेक्स अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। उक्त गोलीकांड के पश्चात आरोपीगण शैलेन्द्र पंवार, आनंद मंसारे, कपिल थीटे, शुभम चौहान, रोहित सुर्यवंशी, पंकज खाटवा, मोनू त्यागी, सोनू त्रिवेदी आदि ने उक्त हत्याकांड का बदला लेने की नीयत से आरोपी अमरेश प्रसाद के जवाहर नगर स्थित घर पर तोड़फोड़ की और घर में मौजूद अमरेश की पत्नी पर जानलेवा हमला किया। इस पर थाना कोतवाली देवास पर अपराध क्रमांक 481 / 05.07.2024 धारा 109,332 (ए),191 (3), -96,115(2)351(3)324 भारतीय न्याय संहिता के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान में लिया गया। आरोपी शैलेन्द्र सिंह पंवार, कपिल थीटे, शुभम चौहान, रोहित सूर्यवंशी, आनंद मंसारे, पंकज खाटवा, मोनू त्यागी, सोनू त्रिवेदी को गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जब्तशुदा सामग्री:

आरोपियों से 2 पिस्टल और 8 जिंदा राउण्ड जब्त किए गए हैं।

san thome school
Sneha
Back to top button