देवास लाइव। मंगलवार की शाम को इटावा क्षेत्र में सरेराह चाकूबाजी की घटना हुई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया। पुलिस ने मामले में तीन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय पिता ओमप्रकाश मालवीय निवासी त्रिलोक नगर इटावा को आरोपी गोलू पिता साजन शर्मा, भरत पिता मोहन सिंह ठाकुर, निलेश पिता विक्रम देवड़ा सभी निवासी इटावा क्षेत्र ने चाकू मार कर घायल किया। घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे जीडीसी कॉलेज के सामने वाली गली में घटित हुई। सिविल लाइन पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।