देवास। देवास जिले के विजयगंज मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम माधोपुरा से कवड़ी रोड पर उज्जैन जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति ने एक चार पहिया वाहन रोक कर उसमें सवार लोगों व ड्रायवर के साथ मारपीट कर चाबी छीन ली। साथ ही हमलावर के साथ आए अन्य 7-8 लोगों ने मारपीट कर जेब में रखे 25-30 हजार रुपये नकदी भी लूट ली।
बताया जा रहा है व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते यह घटना हुई है। आरोपी क्षेत्र में अपने डंपर चलाना चाहता है इस वजह से देवास से जाने वाले डंपर चालकों के साथ वारदात की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
प्राप्त के अनुसार फरियादी जितेन्द्र सिंह परिहार निवासी ग्राम कवड़ी जिला देवास की गाड़ी को शनिवार को ग्राम माधौपुरा से कवड़ी रोड पर उज्जैन जनपद पंचायत अध्यक्ष विंध्यादेवी पंवार के पति देवेन्द्रसिंह, उसके भाई जितेन्द्र सिंह और उनके 7-8 साथियों ने रोक लिया तथा गाड़ी के ड्रायवर के साथ मारपीट कर गाड़ी मुख्य मार्ग रुकवा कर खुद की खदान पर गाड़ी खड़ी करवा ली। जब गाड़ी के मालिक जितेन्द्रसिंह को इसकी सूचना मिली तो वह घटनास्थल पहुंचा, जहां देवेन्द्रसिंह व उसके साथियों ने जितेन्द्रसिंह व ड्रायवर के साथ मारपीट की। साथ ही जेब में रखे 25-30 हजार रुपये भी लूट लिए। साथ ही जितेन्द्रसिंह परिहार, ड्रायवर अनिल मालवीय, साथी भूपेन्द्रसिंह को जान से मारने की धमकी भी दी। जितेन्द्रसिंह परिहार ने विजयागंज मंडी में देवेन्द्रसिंह पवार निवासी पिपलोदा द्वारकाधीश, नरवर उज्जैन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया।