Dewas News: लव जिहाद के खिलाफ देवास में सर्व हिंदू समाज का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास जिले में शुक्रवार को लव जिहाद के बढ़ते मामलों के खिलाफ सर्व हिंदू समाज द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। भोपाल चौराहे से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और समाजजन मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश के कई जिलों—जैसे भोपाल, उज्जैन, इंदौर, रीवा, सागर, दमोह, मुरैना और राजगढ़—में लव जिहाद के सुनियोजित मामले सामने आए हैं, जिनमें पहचान छिपाकर, हिंदू नाम रखकर और धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल कर युवतियों को फंसाया गया है। महिलाओं ने कहा कि “हिंदू नाम रखकर और कलावा बांधकर हमारी बेटियों को प्रेमजाल में फंसाया जा रहा है, इसके पीछे विदेशी फंडिंग भी हो सकती है।”
ज्ञापन में कहा गया कि ये केवल व्यक्तिगत अपराध नहीं हैं, बल्कि प्रदेश की बेटियों के विरुद्ध एक संगठित षड्यंत्र है, जिसकी कड़ियाँ अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ी हो सकती हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इन मामलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराई जाए ताकि षड्यंत्र की गहराई तक पहुंचा जा सके।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पीड़िताएं और उनके परिवार अक्सर सामाजिक बदनामी और भय के कारण एफआईआर दर्ज नहीं करवा पाते, जबकि कई मामलों में दुष्कर्म के स्पष्ट वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को स्वयं संज्ञान लेकर प्रकरण दर्ज करने चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने यह आरोप भी लगाया कि मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 को प्रभावी रूप से लागू नहीं किया जा रहा है। इस अधिनियम के तहत अब तक बहुत कम मामले दर्ज हुए हैं। उन्होंने मांग की कि अधिनियम की धाराओं को सख्ती से लागू किया जाए और फर्जी नाम, धमकी, प्रलोभन या बलपूर्वक धर्मांतरण की कोशिशों पर कठोर कार्यवाही की जाए।
सर्व हिंदू समाज ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि उनकी घोषणा—जिसमें लव जिहाद और दुष्कर्म जैसे अपराधों में फांसी की सजा की बात कही गई थी—को जमीन पर उतारा जाए और पुलिस को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं।Dewas News, Love Jihad Protest, Sakal Hindu Samaj, Hindu Women Protest, Religious Conversion, NIA Investigation, MP Freedom of Religion Act 2021, CM Shivraj Singh Chouhan Announcement, Dewas Collectorate Rally
Dewas News, Love Jihad Protest, Sakal Hindu Samaj, Hindu Women Protest, Religious Conversion, NIA Investigation, MP Freedom of Religion Act 2021, CM Shivraj Singh Chouhan Announcement, Dewas Collectorate Rally


