देवास: लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 2 लाख रुपये ठगने का आरोप
देवास में पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जिसने शादी के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी की थी। मालवा क्षेत्र में कुंवारों को ठगने वाली गैंग की सक्रियता के चलते, पुलिस ने इस महिला पर 2 हजार रुपये का इनाम भी रखा था।
भौरासा थाना क्षेत्र के फार्म पिपलिया गांव की रहने वाली सागर बाई और उनके बेटे रवि इस गैंग के शिकार बने। गैंग ने 2 लाख रुपये लेकर रवि की शादी राधिका नाम की युवती से कराई थी, लेकिन शादी के महज 8 दिन बाद ही राधिका अपने साथियों के साथ फरार हो गई।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें से 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जिन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी। राधिका जनवरी में हुई इस घटना के बाद से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे उज्जैन से गिरफ्तार किया और भौंरासा थाने ले आई। आरोपी राधिका को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।