देवासप्रशासनिक

देवास की माता टेकरी पर पाथ वे का होगा कायाकल्प, अन्य सौंदर्यीकरण कार्य भी होंगे

कलेक्टर श्री शुक्ला के निर्देश पर देवास एसडीएम ने किया निरीक्षण


कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन देवास में माता टेकरी पर विभिन्न सौंदर्यीकरण और विकास कार्य किये जा रहे है। इसी के तहत माता टेकरी पर पाथ वे का कायाकल्प होगा। कलेक्टर श्री शुक्ला के निर्देश पर देवास एसडीएम श्री प्रदीप सोनी ने माता टेकरी पर निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम श्री सोनी ने राजस्व , नगर निगम , होम गार्ड , फ़ॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर विकास कार्यों की रूप रेखा बनायी।
एसडीएम श्री सोनी ने बताया कि टेकरी की बाउंड्री वॉल की मरम्मत , पेंटिंग की जाएगी। अवैधानिक रास्तों को बंद किया जायेगा। असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही , कचरा फेंकने वालों पर चालान कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम श्री सोनी ने बताया कि टेकरी बाउंड्री वॉल हाइट बढ़ाने का कार्य होगा, सीढ़ी मार्ग पर एंट्री गेट लगेंगे। शाम 06 बजे से सुबह 06 बजे तक सम्पूर्ण पाथ वे पर एंट्री प्रतिबंधित रहेगी , गेट्स पर ताले रहेंगे,
CCTV कैमरा, लाइट्स जल्दी ही लगाई जाएगी।
सम्पूर्ण पथ वे पर नवीन बेंचेज़ लगाएँगे।
धूनी मार्ग द्वार पर बगीचे का नवीन निर्माण किया जायेगा।

Sneha
san thome school
Back to top button