देवासनगर निगम

मिशन नगरोदय कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विकास योजनाओ का भूमिपूजन, लोकार्पण सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री करेगें

देवास/ मिशन नगरोदय कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न नवीन विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन 17 मई मंगलवार को सांय 6 बजे मिन्टो हाल भोपाल से सिंगल क्लीक के माध्यम से करेंगें। जिसके अन्तर्गत प्रदेश की निकायो के साथ देवास मे भी स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे उक्त कार्यक्रम सांय 5 बजे आयोजित होगा।

आयोजित कार्यक्रम मे देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी के द्वारा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व सभापति अंसार एहमद एवं वरिष्ठ भाजपा के पदाधिकारियो के साथ देवास के नीवन विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा उपस्थित अतिथियो के साथ वर्चुअल कार्यक्रम के अन्तर्गत करेगें। देवास शहर की नवीन विकास कार्यो की योजनाओ की स्वीकृति राज्य शासन से प्राप्त होकर उनका भूमिपूजन, लोकार्पण उक्त वर्चुअल कार्यक्रम मे सम्मिलित है। जिसमे अमृत—2 योजना मे 114 करोड की राशि के कार्यो को क्रियान्वित किया जावेगा। जिसमे 50 करोड राशि से सीवरेज लाईन, ट्रीटमेंट प्लांट बनना सम्मिलित है। जल प्रदाय अन्तर्गत 60 करोड के कार्यो को सम्मिलित किया गया है। नई टंकीयां, इंटेकवेल, ट्रीटमेंट प्लांट, पानी सप्लाय लाईन डाली जाना सम्मिलित है। इसी प्रकार वर्चुअल कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत देवास शहर मे कुल राशि 256 लाख का हितग्राहियो को लाभ वितरण होगा। जिसमे 265 हितग्राहियो के खातो मे सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि डाली जावेगी। इसी के साथ देवास शहर मे 10 नवीन संजीवनी क्लीनिक निर्माण की स्वीकृति राज्य शासन से प्राप्त होकर उनका भी भूमिपूजन के साथ ही शासन की पुनर्घनत्विकरण योजनान्तर्गत नवीन कलेक्टर भवन, कर्मचारी आवास भवन के साथ परिसर का भी भूमिपूजन होगा। देवास शहर विकास की गति की ओर अग्रसर है, देवास के विकास को ओर गति देने हेतु उक्त योजनाओ को राज्य शासन ने स्वीकृति प्रदान की है जिसका 17 मई को भूमिपूजन, लोकार्पण उपस्थित अतिथियो के बीच मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया जावेगा।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button