देवासराजनीति

मेंढकी ओवर ब्रिज शीघ्र चालू करने की मांग, रहवासियों ने आंख पर पट्टी बांधकर जताया विरोध



देवास। मेंढकी ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट लगाने व ब्रिज को रहवासियों के लिए शीघ्र चालू करने की माँग को लेकर राजाराम नगर चाणक्यपुरी चौराहे पर कांगे्रस पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार के नेतृत्व में रहवासियों द्वारा आँख पर पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर  मुख्य रूप से राजेश जायसवाल , तरुण विजयवर्गीय, गेंदालाल मुकाती , राजेंद्र जाधव , कृष्णा शर्मा ,रितेश विजयवर्गीय, राजीव श्रीवास्तव ,पिंकेस नवले , मनोज रजक ,लोकेश गोस्वामी , राहुल सोनी , शंकरलाल खटवा , संजय परासिया , शिवा थोरात , सचिन चंदेल ,रजत जायसवाल, राहुल देशमुख आदि उपस्थित रहे।

Sneha
Royal Group
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें