देवासनगर निगम

एमजी रोड का होगा चौड़ीकरण, आयुक्त ने निगम अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण


एमजी रोड पर स्थित सुभाष चौक पर होगा सौंदर्य करण
जनता बैंक के सामने नगर निगम के पुराने मार्केट के स्थान पर नवीन मार्केट निर्माण के प्रस्ताव के लिए दिए निर्देश
देवास। निगम अधिकारियों के साथ आयुक्त रजनीश कसेरा ने एमजी रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमजी रोड का हाथों-हाथ अतिक्रमण भी हटवाया गया साथ ही रोड के चौड़ीकरण को लेकर एमजी रोड का निरीक्षण कर अतिक्रमण में आने वाले मकान एवं व्यवसायिकों के दुकान का जायजा लिया तथा एमजी रोड चौड़ीकरण के प्रस्ताव अनुसार दोनों और का निरीक्षण किया एमजी रोड चौड़ीकरण का प्लान भी देखा । साथ ही आयुक्त ने सुभाष चौक पर भी निरीक्षण किया है जिसमें सुभाष चौक में चौड़ीकरण के साथ सुभाष चौक का सौंदर्य करण भी किए जाने का नवीन प्रस्ताव बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही जनता बैंक के सामने पुराने नगर निगम के मार्केट का निरीक्षण किया तथा वहां पर पुराने मार्केट की जगह नवीन मार्केट निर्माण का प्रस्ताव बनाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Sneha
san thome school
Show More
Back to top button