देवास 18 जनवरी 2023/ ग्राम मुंगावदा में प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त भवन पर ग्राम के उप सरपंच द्वारा कब्जे की शिकायत पर आज प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर नगरीय तहसीलदार देवास श्रीमती पूनम तोमर, डीपीसी श्री राजेन्द्र सक्सेना, बीआरसी श्री किशोर वर्मा, सचिव एवं टोकवार की उपस्थिति में स्कूल भवन 64 वर्गमीटर को प्रभारी प्रधान अध्यापक मुंगावदा श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत की सुपुर्दगी में दिया गया।