देवास। नगर निगम देवास के द्वारा शहर के नागरिको को नगर निगम संबंधि विभिन्न कार्यो की शिकायतों, समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने हेतु माय देवास ऐप 311 को निकट भविष्य मे लांच किया जाना है।
इसको दृष्टिगत रखते हुये आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा ऐप मे दर्ज होने वाल निगम संबंधि शिकायतों को माय देवास ऐप 311 के माध्यम से त्वरित गति से निराकृत करने हेतु निगम के स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, जलप्रदाय विभाग, राजस्व विभाग के विभाग प्रमुखों व उनके अधिनस्थ कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से एक कार्यशाला निगम बैठक हाल मे आयोजित की गई। जिसमे ऐप कम्पनी के अधिकारी अनिकेत चौहान द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला मे आयुक्त ने कहा कि ऐप शीघ्र ही लांच किया जावेगा। जिसमे नागरिकों द्वारा स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोक निर्माण विभाग, जलप्रदाय विभाग, राजस्व विभाग, पेंशन विभाग आदि विभागों से संबंधित शिकायतों, समस्याओं का निराकरण समयावधि मे किया जावेगा। इस अवसर पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, स्वच्छ भारत मिशन से विश्वजीतसिह, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, हेमन्त उबनारे, उपयंत्री विजय जाधव, श्याम सुन्दर रघुवंशी,जीवन रावत, राजेश कौशल, हेमन्त श्रीवास, आदि सहित निगम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।