आयुक्त ने दैनिक वेतन कर्मचारी की सेवा समाप्त की तथा सहायक राजस्व उप निरीक्षक को दिया कारण बताओ सूचना पत्र
देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम संपत्ति विभाग मैं कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सचिन सांगते के द्वारा, अपने वार्ड क्षेत्र से संपत्ति कर दाताओं से दिनांक 11 दिसंबर को राशी रुपए 1 लाख 36 हजार 5 सौ 70 की राशि की वसुली तथा दिनांक 12 दिसंबर को राशि रूपये 95 हजार 8 सौ 86की राशि की कुल कुल राशि रुपए 2 लाख 32 हजार 2 सौ 56 की राशि की वसूली की जाकर उक्त राशि दिनांक 14 दिसंबर तक निगम कोष में जमा नहीं कराई गईं, जिससे नगर निगम को आर्थिक हानि हुई । उक्त कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आने के कारण दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सचिन सांगते की सेवा समाप्त की ।
इसी प्रकार प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक संजय सांगते को उनके अधीनस्थ कर्मचारी सचिन सांगते के उक्त कृत्य पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही करने व अपने अधीनस्थ वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत नहीं कराने के कारण, कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।