देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास: अमलतास यूनिवर्सिटी में 12-13 दिसंबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस NCMSAP-2025, युवाओं में बढ़ती नशा और गेमिंग-सोशल मीडिया की लत पर होगी बड़ी चर्चा

105

देवास। अमलतास यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एलाइड एंड रीहैबिलिटेशन साइंसेज द्वारा 12 और 13 दिसंबर 2025 को “NCMSAP-2025” (सेकंड मिड टर्म नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ सोसायटी फॉर एडिक्शन साइकोलॉजी) का आयोजन किया जा रहा है।इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य विषय है – “एडिक्शन के कॉग्निटिव, क्लीनिकल एवं साइको-न्यूरोलॉजिकल पहलू”।खास बात यह है कि इस बार सम्मेलन में सिर्फ शराब-ड्रग्स जैसी पुरानी नशे की लत ही नहीं, बल्कि आज के युवाओं में तेजी से बढ़ रही गेमिंग एडिक्शन, सोशल मीडिया एडिक्शन और ऑनलाइन जुआ जैसी नई लतों पर भी गहराई से चर्चा होगी।

विश्वविद्यालय के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने बताया, “यह देश का पहला ऐसा बड़ा मंच है जहाँ साइकोलॉजी, न्यूरोसाइंस, नर्सिंग, रीहैबिलिटेशन, सोशल वर्क और मेडिकल साइंस के विशेषज्ञ एक साथ आएंगे। हमारा मकसद नशे की समस्या के कारण, परिणाम और समाधान पर वैज्ञानिक तरीके से चर्चा करना है।”सम्मेलन में देश-विदेश के जाने-माने विशेषज्ञ, शोधकर्ता, मनोवैज्ञानिक, नीति-निर्माता और युवा जागरूकता से जुड़े संगठन हिस्सा लेंगे।मयंक राज सिंह भदौरिया ने आगे कहा, “आज नशा पूरे परिवार और समाज को प्रभावित कर रहा है। इस सम्मेलन से निकले विचार भविष्य में नई नीतियां और बेहतर इलाज के रास्ते खोलेंगे।”अगर आप नशा मुक्ति, युवा स्वास्थ्य या मनोविज्ञान के क्षेत्र से जुड़े हैं तो यह कॉन्फ्रेंस आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

अमलतास यूनिवर्सिटी देवास, NCMSAP 2025, नेशनल कॉन्फ्रेंस एडिक्शन, गेमिंग एडिक्शन, सोशल मीडिया लत, नशा मुक्ति सम्मेलन 2025, मध्य प्रदेश समाचार