देवासपुलिस

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन “प्रहार

देवास: 26 मई 2024 की मध्यरात्रि को देवास पुलिस ने ऑपरेशन “प्रहार” के तहत 12 कंजर डेरों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के नेतृत्व में 400 अधिकारी/कर्मचारियों ने रात 2 बजे 8 टीमों में बंटकर एक साथ दबिश दी। इस दौरान 351 लीटर अवैध शराब, 5 दोपहिया वाहन जब्त किए गए और 7 आरोपी गिरफ्तार हुए।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अनिल उर्फ महेश पिता कैलाश सिसौदिया (40)
    • निवासी: ग्राम ओढ, थाना सोनकच्छ, देवास
    • आपराधिक रिकॉर्ड: 8 केस (379 IPC, 323, 294, 506, 34 IPC, 34(2) आबकारी एक्ट)
  2. गौरव पिता महेश सिसौदिया (20)
    • निवासी: ग्राम ओढ, थाना सोनकच्छ, देवास
    • आपराधिक रिकॉर्ड: 4 केस (323, 294, 506, 34 IPC)
  3. राज पिता राजेश झाला (18)
    • निवासी: टोंककला, थाना टोंकखुर्द, देवास
    • आपराधिक रिकॉर्ड: 2 केस (34(2) आबकारी एक्ट, 323, 294, 506, 34 IPC)
  4. राजेश उर्फ खन्ना पिता अजयसिंह झाला (35)
    • निवासी: टोंककला, थाना टोंकखुर्द, देवास
    • आपराधिक रिकॉर्ड: 22 केस (399, 402 IPC, 25, 27 आर्म्स एक्ट, 452, 323, 506, 34 IPC, 379 IPC, 457, 380 IPC, 395, 397 IPC, 307, 353, 332 IPC, 401 IPC, 394 IPC, 392 IPC, 457, 511 IPC)
  5. चिकु उर्फ जागरण पिता विजयसिंह झाला (32)
    • निवासी: टोंककला, थाना टोंकखुर्द, देवास
    • आपराधिक रिकॉर्ड: 7 केस (341, 294, 323, 506, 34 IPC, 379 IPC, 102 जाफौ, 41(1), 102 जाफौ)
  6. जतिन पिता ओमप्रकाश हाडा (18)
    • निवासी: टोंककला, थाना टोंकखुर्द, देवास
    • आपराधिक रिकॉर्ड: 3 केस (34 आबकारी एक्ट, 323, 294, 506, 34 IPC, 34(2) आबकारी एक्ट)
  7. जितेन्द्र पिता चौहानिया कंजर
    • निवासी: सामगी, थाना टोंकखुर्द, देवास

जप्तशुदा सामग्री:

  • 351 लीटर अवैध कच्ची शराब
  • 5 दोपहिया वाहन

कार्रवाई का विवरण:

पुलिस की इस कार्रवाई में 50 घरों की जांच की गई और अवैध ठिकानों को ध्वस्त किया गया। ऑपरेशन के दौरान बॉडी वॉर्न कैमरे और ड्रोन कैमरों का उपयोग किया गया। पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, और आंध्रप्रदेश में हाईवे डकैती और लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं। इन पर विभिन्न स्थाई और गिरफ्तारी वारंट लंबित हैं।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button