
देवास, 28 फरवरी 2025 – देवास पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 फरवरी की रात को जिलेभर में 25 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर 266 लीटर अवैध शराब जब्त की। इस अभियान में कुल 2,37,745 रुपये का माल बरामद किया गया, जिसमें 1,97,745 रुपये की शराब और 40,000 रुपये मूल्य की एक दोपहिया वाहन शामिल है। पुलिस ने इस दौरान 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 प्रकरण दर्ज किए हैं।
मुखबिर सूचना के आधार पर बनी रणनीति
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद को लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार की सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गईं। 27 फरवरी को इन टीमों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शाम से देर रात तक सघन कार्रवाई की।
थाना औद्योगिक क्षेत्र में 12 आरोपी गिरफ्तार
थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अपराध क्रमांक 214/25, 215/25, 217/25, 218/25, 219/25, 220/25, 221/25, 222/25 के तहत आबकारी अधिनियम की धारा 34, 34(2), 36(B)(C) एवं 42 के अंतर्गत कार्रवाई कर 61 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 43,350 रुपये आंकी गई। इस दौरान 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम इस प्रकार हैं –
- रवि सोलंकी (33), निवासी शंकर नगर विकास नगर, देवास
- गौरव सोनी (33), निवासी प्रेमनगर पार्ट-2, देवास
- नंदकिशोर मालवीय (35), निवासी सर्वोदय नगर, देवास
- गोलू उर्फ अजय अकोले (24), निवासी सर्वोदय नगर, देवास
- यश उर्फ राजा चौधरी (28), निवासी पालनगर, देवास
- मुनेन्द्र चतुर्वेदी (22), निवासी बाबूजी की कुटिया बायपास रोड, देवास
- श्याम मीणा (21), निवासी लेबर कॉलोनी बालगढ़, देवास
- राजपाल जाधव (19), निवासी पाल नगर, देवास
- विकास मालवीय (49), निवासी बजरंग नगर, देवास
- रविंद्र शर्मा (37), निवासी आदर्श कॉलोनी, देवास
- महेश सोलंकी (45), निवासी ग्राम सुखलिया, देवास
- माखन चौहान (37), निवासी ढाचा भवन, देवास
थाना कोतवाली में 187 लीटर शराब बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 143/2025 के तहत आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) में मामला दर्ज किया। इस दौरान 187 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 1,46,355 रुपये आंकी गई। इस कार्रवाई में रवि रोकले (28), निवासी प्रेमनगर पार्ट-2, देवास को गिरफ्तार किया गया।
थाना सिविल लाइन में 18 लीटर शराब और दोपहिया वाहन जप्त
थाना सिविल लाइन पुलिस ने अपराध क्रमांक 118/2025 के तहत आबकारी अधिनियम की धारा 34 में मामला दर्ज कर 18 लीटर अवैध शराब (कीमत 8,000 रुपये) और एक दोपहिया वाहन (कीमत 40,000 रुपये) जब्त किया। इस कार्रवाई में शुभम नाथ उर्फ लड्डू (20), निवासी नाथ मोहल्ला, भवानी सागर, देवास को गिरफ्तार किया गया।
ऑपरेशन प्रहार के तहत अब तक 731 लीटर अवैध शराब जप्त
देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 731 लीटर अवैध शराब, 1 चार पहिया वाहन (टवेरा) जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है, और 1 दोपहिया वाहन (एक्टिवा) जिसकी कीमत 40,000 रुपये है, जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को दी शुभकामनाएं
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


