Business Newsदेवास

बोर्ड परीक्षा में पायोनियर पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ट परिणाम

देवास। पायोनियर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 वी व 12 वीं की परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा।कक्षा 12वीं में चार विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। अनिरुद्ध बेनर्जी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अनन्या बेनर्जी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सिम शर्मा 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय व हर्ष वर्मा ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वही 13 विद्यार्थियों प्रियांशी राठौर 83 प्रतिशत, हर्षित वर्मा 80.4 प्रतिशत, श्रुति दापोरकर 79 प्रतिशत, यशस्वी गोस्वामी 79 प्रतिशत, राशि बोराडे 77 प्रतिशत, रिद्धिमा शर्मा 76.8 प्रतिशत, श्रेया पांडे 69 प्रतिशत, अर्पिता पाठक 64 प्रतिशत, वंशिका बोचारे 63.4 प्रतिशत विशेष दोहरे 61.4 प्रतिशत, आलिया शेख 61 प्रतिशत, विशाखा चौधरी 60.2 प्रतिशत व कुलदीप चौहान ने 60 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।

इसी प्रकार कक्षा दसवीं के युवराज सिंह सोलंकी 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अगम पटेल 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, जयेश मुकाति ने 74.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अन्य 11 विद्यार्थियों ने धैर्य राजुरकर 68.8 प्रतिशत, श्रद्धा ठाकुर 67.8 प्रतिशत, सुहानी ठाकुर 66 प्रतिशत, विश्वराज सिंह झाला 65 प्रतिशत, हर्षवर्धन 63.2 प्रतिशत, दीपांशु 63 प्रतिशत, खुशबू बालोद 63 प्रतिशत, वेदांत देशमुख 62.4 प्रतिशत, कुनाल राठौड़ 61.6 प्रतिशत, साक्षी गोस्वामी 61.4 प्रतिशत, नीरव ने 60.2 प्रतिशतअंक प्राप्त कर परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। विद्यालय प्रबंधन ने समस्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button