अपराधधर्म

मंदिर के पास मवेशी चराने की बात पर दो पक्षों में बलवा, पुजारी की मौत

देवास लाइव। देवास के पीपलरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भूतेश्वर में मंदिर के पास मवेशी चराने की बात को लेकर विवाद हुआ और दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पुजारी की मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भूतेश्चर में मंदिर की भूमि के समीप कुछ लोग मवेशी चरा रहे थे। मंदिर परिसर के पुजारी मदनपुरी गोस्वामी ने मंदिर के समीप गंदगी फैलने की बात करते हुए उन्हें मवेशी नहीं चराने की बात कही। इसके बाद जमकर विवाद हुआ। आरोप है बजे सिंह, हरि सिंह सहित परिवार के परिचित करीब दो दर्जन लोगों ने मिलकर हमला कर दिया, जिसमें पुजारी मदन पुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुजारी पक्ष के लोगों ने भी बजे सिंह, हरि सिंह के पक्ष पर हमला किया जिसमें कई लोग घायल हुए। देवास में उपचार के दौरान पुजारी मदन पुरी गोस्वामी की मौत हो गई।
पीपलरावां पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। गांव में भी पुलिस को तैनात किया गया है।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button