अपराधदेवास

देवास में गुंडाराज, चाकू से गोदकर की युवक की हत्या, 9 लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज

देवास लाइव। देवास में गुंडाराज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बावडिया क्षेत्र में देर रात एक युवक को घेरकर 8 से 10 बदमाशों ने चाकू से हमला किया। इसमें युवक की मौत हो गई। मृतक युवक पर भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के बावडिय़ा क्षेत्र की सज्जनसिंह कॉलोनी में रात करीब 12.30 बजे बाइक से जा रहे दो युवकों पर 8-10 बदमशों ने चाकुओं से हमला कर दिया।

गणेश उर्फ गन्नू भावसार (20) पर एक के बाद एक कई वार किए गए। गर्दन, पेट, सीने में चाकू लगने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रंजिश के चलते हत्या की बात कही है। उधर पुलिस के अनुसार जिसकी हत्या हुई है, उस पर पहले से कई केस दर्ज हैं। मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने आरोपी राजकुमार सिसोदिया, मिथुन अहिरवार, वीरेंद्र सिसोदिया, छोटू सिसोदिया, अजय, रवी सिसोदिया, महेंद्र अस्तरे, भोला अहिरवार और चंदन सभी निवासी पटेल नगर बावड़िया पर हत्या की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button