(नगरीय निकाय चुनाव-2022)
देवास जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में नगर पालिक निगम देवास, नगर परिषद सोनकच्छ, पीपलरांवा, भौंरासा एवं टोंकखुर्द में निर्वाचन परिणाम घोषित
————
देवास नगर पालिक निगम के 45 वार्डो में 32 वार्डो में बीजेपी, 08 वार्डो में कांग्रेस तथा 05 वार्डो में निर्दलीय अभ्यर्थी हुए निर्वाचित
————-
दूसरे चरण में नगर पालिक निगम देवास और चारों नगर परिषदों के कुल 105 वार्डो में 61 वार्डो में भाजपा, 24 वार्डो में निर्दलीय, 19 वार्डो में कांग्रेस तथा 01 वार्ड में बहुजन समाजवादी पार्टी के अभ्यर्थी हुए निर्वाचित
————–
जिले में दूसरे चरण के मतदान में कुल 105 वार्डो के लिए 331 मतदान केंद्रो पर 01 लाख 95 हजार 977 मतदाताओं ने किया था मतदान
————-
नगर पालिक निगम देवास में निर्वाचित अभ्यर्थियों को कलेक्टर श्री शुक्ला ने विजयी प्रमाण पत्र वितरित किये तथा संबंधित नगर परिषदों में रिटर्निंग ऑफिसरों ने विजयी प्रमाण पत्र वितरित किये
देवास 20 जुलाई 2022/ देवास जिले में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नगर पालिक निगम देवास, नगर परिषद सोनकच्छ, पीपलरांवा, भौंरासा एवं टोंकखुर्द में निर्वाचन परिणाम की मतगणना सम्पन्न हुई। जिसमें नगर पालिक निगम देवास में महापौर पद के लिए बीजेपी अभ्यर्थी श्रीमती गीता अग्रवाल 45 हजार 884 मतों से निर्वाचित हुई। महापौर पद के लिए बीजेपी अभ्यर्थी श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल को 89 हजार 502 मत, कांग्रेस अभ्यर्थी श्रीमती विनोदिनी रमेश व्यास को 43 हजार 618 मत, निर्दलीय श्रीमती मनीषा दीपक चौधरी को 12 हजार 367 मत, आम आदमी पार्टी अभ्यर्थी श्रीमती चाना ज्ञानेश को 7 हजार 534 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी जुबैदाबी हातम दरबार को 06 हजार 913 मत, बहुजन समाजवादी पार्टी अभ्यर्थी निकिता सूर्यवंशी को 03 हजार 796 मत मिले तथा नोटा को 01 हजार 690 मत मिले।
देवास नगर पालिक निगम के 45 वार्डो में 32 वार्डो में बीजेपी अभ्यर्थी, 08 वार्डो में कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 05 वार्डो में निर्दलीय अभ्यर्थी विजयी हुए। नगर परिषद सोनकच्छ में 04 वार्डो में बीजेपी अभ्यर्थी, 05 वार्डो में कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 06 वार्डो में निर्दलीय अभ्यर्थी विजयी हुए। नगर परिषद पीपलरावां में 12 वार्डो में बीजेपी अभ्यर्थी, 01 वार्डो में बहुजन समाजवादी पार्टी अभ्यर्थी तथा 02 वार्डो में निर्दलीय अभ्यर्थी विजयी हुए। नगर परिषद भौंरासा में 08 वार्डो में बीजेपी अभ्यर्थी, 06 वार्डो में कांग्रेस तथा 01 वार्डो में निर्दलीय अभ्यर्थी विजयी हुए। नगर परिषद टोंकखुर्द में 05 वार्डो में बीजेपी अभ्यर्थी तथा 10 वार्डो में निर्दलीय अभ्यर्थी विजयी हुए।
दूसरे चरण में नगर पालिक निगम देवास और चारों नगर परिषदों के कुल 105 वार्डो में 61 वार्डो में भाजपा अभ्यर्थी, 19 वार्डो में कांग्रेस, 01 वार्ड में बहुजन समाजवादी पार्टी तथा 24 वार्डो में निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचित हुए है।
नगर पालिक निगम देवास में निर्वाचित अभ्यर्थियों को कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने विजयी प्रमाण-पत्र तथा संबंधित नगर परिषदों में रिटर्निंग ऑफिसरों ने प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान उत्कृष्ट स्कूल देवास में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, अतिक्ति पुलिस अधिकारी श्री मंजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित, सीएसपी श्री विवेक सिंह चौहान, ट्राफिक डीएसपी श्री किरण शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में दूसरे चरण में नगर पालिक निगम देवास, नगर परिषद सोनकच्छ, पीपलरांवा, भौंरासा एवं टोंकखुर्द में कुल 02 लाख 75 हजार 672 मतदाता में से 01 लाख 95 हजार 977 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 01 लाख 03 हजार 095 पुरूष मतदाता, 92 हजार 881 महिला मतदाता और 01 अन्य मतदाता ने मतदान किया था।
जिले में दूसरे चरण के मतदान में नगरपालिक निगम देवास में 69 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 71.63 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 66.28 प्रतिशत रहा। नगरपालिक निगम देवास में 2 लाख 39 हजार 652 मतदाता में से 01 लाख 65 हजार 376 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 87 हजार 195 पुरूष मतदाता, 78 हजार 180 महिला मतदाता और 01 अन्य मतदाता ने मतदान किया था।
नगर परिषद सोनकच्छ में 80.32 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 84.01 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 76.65 प्रतिशत रहा। नगर परिषद सोनकच्छ में 13 हजार 353 मतदताओं में से 10 हजार 725 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 05 हजार 592 पुरूष मतदाता, 05 हजार 133 महिला मतदाताओं ने मतदान किया था।
नगर परिषद पीपलरावां में 89.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 90.73 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 87.75 प्रतिशत रहा। नगर परिषद पीपलरावां में 07 हजार 283 मतदताओं में से 06 हजार 342 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 03 हजार 299 पुरूष मतदाता, 03 हजार 043 महिला मतदाताओं ने मतदान किया था।
नगर परिषद भौंरासा में 89.34 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 91.40 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 87.20 रहा। नगर परिषद भौंरासा में 09 हजार 158 मतदताओं में से 08 हजार 182 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 04 हजार 272 पुरूष मतदाता, 03 हजार 910 महिला मतदाताओं ने मतदान किया था।
नगर परिषद टोंकखर्द में 90.41 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 92.19 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 88.61 प्रतिशत रहा। नगर परिषद टोंकखर्द में 06 हजार 226 मतदताओं में से 05 हजार 352 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 02 हजार 737 पुरूष मतदाता, 02 हजार 615 महिला मतदाताओं ने मतदान किया था।
देवास जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में नगर पालिक निगम देवास, नगर परिषद सोनकच्छ, पीपलरांवा, भौंरासा एवं टोंकखुर्द में 13 जुलाई को मतदान सम्पन्न हुआ। दूसरे चरण के मतदान में 105 वार्डो के लिए कुल 331 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। जिसमें नगर पालिक निगम देवास में 45 वार्डो के 269 मतदान केन्द्र, निगर परिषद सोनकच्छ में 15 वार्डो के लिए 19 मतदान केन्द्र तथा नगर परिषद पीपलरांवा में 14, भौंरासा में 15, टोंकखुर्द में 14 मतदान केन्द्र बनाये गये थे।