वीडियो: हालैंड के प्रवासी भारतीय देवास में करेंगे इन्वेस्टमेंट बनाएंगे कोल्ड स्टोरेज और एग्रीकल्चरल फूड प्लांट

देवास लाइव। इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय दिवस के तहत तीन दिवसीय सम्मेलन का लाभ देवास को भी मिल सकता है।
हालैंड से सम्मेलन में शामिल होने आए सदस्यों का एक दल देवास पहुंचा और यहां पर प्लांट स्थापित करने के लिए कलेक्टर से चर्चा की।
प्रवासी भारतीय राजेंद्र तिवारी ने प्लांट डालने के लिए शहर के नजदीक जेल रोड पर जमीन भी देख ली है। यहां पर 10 करोड़ रुपए की प्रारंभिक लागत से कोल्ड स्टोरेज और फूड प्लांट स्थापित करने की योजना है। राजेंद्र तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें किसानों के नजदीक प्लांट स्थापित करना है इस वजह से उन्होंने देवास को चुना है। वे ऑर्गेनिक फूड प्लांट स्थापित करना चाहते हैं जिसकी हॉलैंड में बहुत डिमांड है। भारतीय बाजार में भी वे काम करना चाहते हैं। हॉलेंड निवासी राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि हम हॉलेंड से आए है। हमारी वहां कंपनी है और हम एग्रीफुड्स का व्यापार करने के लिए अब इंडिया में आएंगे।


