देवास: लोकायुक्त उज्जैन ने 26 अप्रैल, 2024 को एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए देवास जिले के हल्का 88 के पटवारी मनोहर बिलावले को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोप:
ग्राम पटाडा, जिला देवास के निवासी घनश्याम चौधरी ने लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी बिलावले उनकी 14 बीघा जमीन के सीमांकन के लिए प्रति सीमांकन 70 हजार रुपये के हिसाब से 2 लाख 10 हज़ार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
डीएसपी सुनील तालान ने शिकायत की जांच की और इसकी पुष्टि की।
आरोपी पटवारी ने 1 लाख 90 हज़ार रुपये में सौदा तय किया था, जिसमें से पहली किस्त 1.5 लाख रुपये आज ही ली जानी थी।
कार्रवाई:
लोकायुक्त उज्जैन की 8 सदस्यों वाली टीम ने ट्रैप प्लान तैयार किया।
आवेदक घनश्याम चौधरी ने पटवारी से बात की, जिसके बाद पटवारी ने उन्हें इंदौर के मांगलिया तिराहे पर बुलाया।
वहां, घनश्याम चौधरी ने ₹50,000 नकद और ₹1,00,000 का चेक जैसे ही पटवारी को दिया, लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गवाह:
इस कार्रवाई में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक दीपक सेजवार, आरक्षक संजय पटेल, आरक्षक संदीप कदम, आरक्षक नीरज राठौर, रमेश डाबर और शिक्षा विभाग के दो पंच गवाह मौजूद थे।