
देवास लाइव। देवास जिले के अमलाताज निवासी 36 वर्षीय अजय पाटीदार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। शाम को गृह ग्राम अमलाताज में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अजय पाटीदार आरएसएस के कार्यकर्ता थे और खरगोन में विभाग प्रचारक थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाटीदार मोटरसाइकिल से अपने साथी मानस उपाध्याय के साथ देवास से आष्टा की ओर जा रहे थे, तभी जावर के पास सेमलीबारी में मवेशी से टकराने पर दुर्घटना का शिकार हुए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई।


