देवासनगर निगमप्रशासनिक

शंकरगढ़ हिल्स एडवेंचर फेस्ट 2023 का आयोजन 10,11 एवं 12 फरवरी को, कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर ने आयुक्त के साथ किया निरीक्षण

देवास/ जिला एवं नगर निगम प्रशासन के द्वारा शंकरगढ़ हिल्स एडवेंचर फेस्ट 2023 का आयोजन 10,11 एवं 12 फरवरी को किया जा रहा है। इंदौर भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर फेस्ट का शुभारंभ दिनांक 10 फरवरी को होगा।

नागरिको के स्वस्थ्य मनोरंजन को दृस्टिगत रखते हुए एडवेंचर फेस्ट के अन्तर्गत 10 फरवरी को पतंग उत्सव के अन्तर्गत पतंगबाजी प्रतियोगिता, माईक शौ, लेन्टर्न फेस्टिवल, ए.टी.वी. राईड, 11 फरवरी को फैशन शो, योगा एवं जुम्बा, 12 फरवरी को बाईकर्स रैली, कार रैली एवं महिला मैराथन दौड,कलर फैस्टिवल आदि के भव्य फैस्टिवल कार्यक्रमो के साथ बच्चो के लिए किड्स झोन, फूड्स झोन, झूले, मिक्की माउस, उंट एवं घोडे की सवारी जैसी गतिविधि भी रहेगी। आयोजित फेस्टिवल को मूर्त रूप दिये जाने के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने फारेस्ट अधिकारी एस.के. शुक्ला, आयुक्त विशालसिह चौहान,सीएसपी विवेक चौहान,उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, ट्राफीक टीआई सुप्रिया चौधरी के साथ शंकरगढ पहाडी पर निरीक्षण किया तथा फेस्टिवल हेतु की जाने वाली सम्पूर्ण व्यवस्थाओ के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दिये। अत: नागरिको से अपील है कि वे शंकरगढ हिल्स एडवेंचर फेस्ट के अन्तर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमो मे उपस्थित होकर एडवेंचर फेस्ट को सफल बनावें।

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button